घर लौटी महिला ने टूटी खिड़की देखकर लगाया पुलिस को फोन, बाथरूम का मंजर देखकर पुलिस के भी उड़े होश

Published : Feb 03, 2023, 12:03 PM ISTUpdated : Feb 03, 2023, 12:29 PM IST
shocking thing found inside house in seatle

सार

महिला को टूटी खिड़की देखकर लगा कि जरूर घर के अंदर कोई चोर घुस गया है। उसने बिना देर किए इसकी सूचना पुलिस को दी। आगे जो हुआ उसने पुलिस के भी होश उड़ा दिए।

ट्रेंडिंग डेस्क. अमेरिका के सिएटल में एक ऐसी घटना घटी जिसने पुलिस अधिकारियों के भी होश उड़ा दिए। दरअसल, यहां रहने वाली एक महिला जब घर लौटी तो उसने अपने घर की एक खिड़की टूटी हुई देखी और तुरंत फोन कर पुलिस को बुलाया, फिर जो चीज सामने आई उसने पुलिस के भी होश उड़ा दिए।

पहले लगा कि घर में चोर घुसा है

महिला को टूटी खिड़की देखकर लगा कि जरूर घर के अंदर कोई चोर घुस गया है। उसने बिना देर किए इसकी सूचना पुलिस को दी। महिला के घर आई पुलिस ने पहले बाहर से ही अनाउंस करते हुए कहा कि अगर घर के अंदर कोई भी मौजूद है, तो वह तुरंत बाहर आ जाए पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर पुलिस गेट खोलकर अंदर पहुंची।

बाथटब देखकर उड़े होश

पुलिस ने धीरे-धीरे घर के अंदर कदम रखे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया तभी कुछ पुलिसकर्मी बाथरूम की ओर पहुंचे। अंदर का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए। महिला के बाथरूम में बने बाथटब में एक शख्स कपड़ों के साथ पानी में बैठा हुआ था। पुलिस को देखकर वह बिलकुल नहीं डरा। ये सब देखकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए, उन्हें समझ नहीं आया कि आखिर माजरा क्या है।

गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस

सिएटल पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि जब उस शख्स को बाथटब से निकाला तो वह कपड़े पहना हुआ था और पूरी तरह से गीला था। उसकी उम्र लगभग 27 वर्ष है। इस युवक ने पुलिस के किसी भी सवाल को जवाब नहीं दिया और ना ही ये बताया कि वो कौन है, कहां से आया है और महिला के घर के बाथरूम में क्या कर रहा था। इस घटना की चर्चा पूरे सिएटल में है और पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है।

यह भी देखें :  Shocking Video: आसामान में रहस्यमयी रोशनी देखकर हैरान हुए लोग, किसी ने कहा एलियंस आ गए हैं, तो कोई कहने लगा कि जल्दी नासा को फोन करो

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली