
ट्रेंडिंग डेस्क. आमतौर पर पालतू डॉग्स की उम्र 12 से 14 वर्ष के बीच होती है पर पुर्तगाल के इस डॉग ने दुनिया के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पुर्तगाल के एक परिवार का पालतू डॉग बॉबी दुनिया का सबसे उम्रदराज डॉग (World's Oldest Dog) घोषित किया गया है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book of World Records) के मुताबिक बॉबी की उम्र 30 साल 266 दिन है।
इस उम्र में भी स्वस्थ है बॉबी
गिनीज बुक द्वारा दुनिया के सबसे उम्रदराज डॉग का वीडियो भी शेयर किया गया है। बताया गया कि बॉबी से पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ‘ब्लू’ नामक डॉग के नाम था, जिसकी 29 वर्ष की उम्र में मृत्यु हुई थी। वहीं 30 वर्ष 266 दिन की उम्र में भी बॉबी (Bobi) आम कुत्तों की तरह ही चलता-फिरता और मस्ती करता नजर आता है। इतना ही नहीं बॉबी आज भी पूरी तरह से स्वस्थ है।
इंसानों की तरह रहता है बॉबी
पुर्तगाल के ग्रामीण इलाके लीरिया में रहने वाला कोस्टा परिवार 1992 में बॉबी को घर लाया था। लीरिया नगर पालिका में बॉबी के जन्म की तारीख 11 मई 1992 दर्ज है। तभी से बॉबी कोस्टा परिवार में इंसानों की तरह जी रहा है। परिवार के सदस्यों ने गिनीज बुक को बताया कि बॉबी इंसानों की तरह ही खाना खाता है और उसे आजतक कभी भी नहीं बांधा गया। उसे जंगल व खुले वातावरण में घूमना पसंद है और यही उसकी तंदरुस्ती का राज है।
यह भी देखें : घर लौटी महिला ने टूटी खिड़की देखकर लगाया पुलिस को फोन, बाथरूम का मंजर देखकर पुलिस के भी उड़े होश
ऐसे ही ट्रेंडिंग व वायरल आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News