IFS Parveen Kaswan. आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने सोशल मीडिया पर लोगों को मंत्रमुग्ध कर देने वाला वीडियो शेयर किया है। इसका कैप्शन है- नदियां कैसे बनती हैं। इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और करीब 10 हजार लोगों ने लाइक किया है। इस हैरान कर देने वीडियो पर हजारों कमेंट्स आ चुके हैं और लोग आईएफएस अधिकारी की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
वीडियो में दिखा- सूखी नदी कैसे भर जाती है
ब्यूरोक्रेट परवीन कासवान द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक सूखी नदी धीरे-धीरे भर जाती है। भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी परवीन कासवान अक्सर वन्यजीवों के बारे दिलचस्फ फैक्ट्स शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने एक नदी में पानी के बहाव का शानदार वीडियो शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक सूखी नदी का तल किस तरह से धीरे-धीरे भर रहा है। यह वीडियो आईएफएस अधिकारी ने अपनी टीम के साथ गश्त करने के दौरान रिकॉर्ड किया है। इंटरनेट पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।
4 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो पसंद किया
यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, इसे देखने वाले और पसंद करने वालों की लाइन लग गई। अब तक इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। करीब 10 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। यूजर्स ने यह हैरतअंगेज वीडियो शेयर करने वाले अधिकारी को धन्यवाद भी दिया है। एक यूजर ने लिखा कि किसी दिन आपके साथ और आपकी टीम के साथ घूमना शानदार होगा। ऐसी प्राकृतिक सुंदरता को देखना परम आनंद जैसा है। आप बेहद भाग्यशाली हैं कि ऐसी सुंदरता को नजदीक से महसूस करते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा कि आपकी वजह से हमें इतने खूबसूरत नजारे, पक्षी, जंगल आदि देखने को मिले।
यह भी पढ़ें
हे भगवान ! PUBG खेलते-खेलते हिंदुस्तानी युवक पर आया दिल,पाकिस्तान से नोएडा आ गई चार बच्चों की मां
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News