एक बायोलॉजी टीचर के खिलाफ कंप्लेन की गई है कि वह गंदे साइट्स पर अपनी अश्लील फोटोज और वीडियोज शेयर करती है। यह शिकायत उसके एक स्टूडेंट के पिता ने की है, जिन्हें मोबाइल पर उसका वीडियो मिला है। अब टीचर के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है।
ट्रेंडिंग डेस्क : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बायोलॉजी की टीचर काफी चर्चा में है। यह दिन में बच्चों को पढ़ाती है और रात में गंदे-गंदे साइट्स पर अपने अश्लील फोटोज और वीडियो अपलोड करती है। मामला तब सामने आ गया, जब एक स्टूडेंट के पिता के पास उसका वीडियो पहुंच गया। फिर क्या था, उसने टीचर की कंप्लेन कर दी। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...
टॉप मॉडल निकली बायोलॉजी वाली मैम
यह मामला ब्राजील (Brazil) का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां क्लास 6 के बच्चों को बायोलॉजी पढ़ाने वाली टीचर ओनलीफैंस की टॉप मॉडल भी है। दिन में वह बच्चों को पढ़ाने का काम करती है लेकिन रात में पैसे कमाने के लिए अपनी अश्लील तस्वीरें और वीडियोज गंदी साइट्स पर शेयर करती थी। एक दिन एक स्टूडेंट के पिता ने उसका अश्लील वीडियो देख लिया। पहले तो उसे लगा कि उसने इस महिला को कहीं देखा है, जब गौर से देखा तो उसे याद आ गया और फिर तुरंत उस महिला टीचर की कंप्लेन कर दी।
एडल्ट कंटेंट बेच रही थी महिला टीचर
इस टीचर का नाम रोक्साना डोस रिस अब्रांतेस है। उसके ऊपर गंदे साइट्स पर अपनी अश्लील फोटोज और वीडियोज शेयर करने आरोप है। उसके खिलाफ एथिक्स कमेटी ऑफ द फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, साइंस एंड टेक्नोलॉजी ऑफ एस्पिरीटो सैंटो में शिकायत की गई है। एक स्टूडेंट के पिता ने यह शिकायत दर्ज करवाई है। उनके मोबाइल पर वीडियो देखने के बाद यह बात बाकी स्टूडेंट्स और पैरेंट्स तक पहुंची।
टीचर पर डिसिप्लिनरी एक्शन
रोक्साना का ट्विटर पर भी अकाउंट मौजूद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, prof_biosexy नाम से उसका अकाउंट है। यहां भी कई अश्लील फोटोज उसने शेयर की है। अब उसके खिलाफ जांच चल रही है। इस महिला टीचर के खिलाफ डिसिप्लिनरी एक्शन लिया जा सकता है। उससे एडल्ट कंटेंट को इंटरनेट से हटाने को भी कमेटी कह सकती है।
इसे भी पढ़ें
Watch Video : बाप के नाम पर कलंक है यह शख्स, मोबाइल के आगे ना देख सका मासूम का दर्द
Watch Shocking Video: पार्क में दो महिलाओं ने लड़की पर बरसाए लात-घूंसे, वायरल वीडियो ने मचाया बवाल