अजीब चोर: पहले घर साफ कर पकाता था खाना, फिर लिखता- सब लुट गया, अब आराम करो

Published : Oct 04, 2024, 12:04 PM IST
अजीब चोर: पहले घर साफ कर पकाता था खाना, फिर लिखता- सब लुट गया, अब आराम करो

सार

वेल्स के मॉनमाउथशायर में एक युवती को अपने घर में अजीबोगरीब घटनाओं का सामना करना पड़ा। घर में अपने आप सफाई, इस्त्री और खाना बनने जैसी घटनाओं से परेशान युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद एक अजीबोगरीब चोर का पर्दाफाश हुआ।

मॉनमाउथशायर: जॉब से घर लौटी एक युवती को अपने घर में अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिलीं। इसके बाद शिकायत, जांच और फिर एक युवक की गिरफ्तारी हुई। 16 जुलाई से, ब्रिटेन के वेल्स के मॉनमाउथशायर में रहने वाली इस युवती को अपने घर में अजीबोगरीब अनुभव हो रहे थे। सुबह काम पर जाने से पहले उसने जो कपड़े अलमारी में रखे थे, वे सभी इस्त्री करके वापस अलमारी में रखे हुए थे, कूड़ेदान खाली और साफ थे, सब कुछ व्यवस्थित था और तो और चूल्हे पर गरमा गरम खाना भी बना हुआ था। 

इन अजीब घटनाओं का कारण न समझ आने पर, डरी हुई युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। काफी समय तक चली तफ्तीश के बाद पुलिस ने इस अजीबोगरीब चोर को पकड़ लिया। 36 वर्षीय डेमियन वोज्निलोविक्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले भी वह कई जगहों पर इसी तरह की चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका था। वह घर की सफाई करता, खाना बनाता, एक नोट लिखकर जाता कि आराम करो और फिर चोरी करता था। युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि उसे ऐसा लगता था जैसे कोई उसका पीछा कर रहा है और उसे डरा रहा है। अपने ही घर में डर के साए में जी रही युवती अपने दोस्त के घर रहने चली गई और उसके बाद उसके घर में चोरी हो गई।

ऐसी ही एक और घटना में, एक घर में इसी तरह की अजीबोगरीब घटनाएं घटीं। घर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में युवक का चेहरा साफ दिखाई देने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। सड़कों पर घूमने वाला यह युवक लोगों को डराकर उनके घरों में चोरी करता था। चोरी के आरोप में युवक को दोषी पाया गया है। अदालत ने उसे 22 महीने की जेल की सजा सुनाई है।

PREV

Recommended Stories

क्या आपने देखा Dhurandhar के गाने पर Nick Jonas का धांसू डांस, रणवीर का आया रिएक्शन
भारत में ट्रैफिक देख विदेशियों को सूझी करामात, वायरल वीडियो में देखें कैसे सिखाया सबक