बुजुर्ग को डांटा एक्शन में आए डॉगी, फेवर कर रहे युवक को ऐसे सिखाया सबक

Published : Oct 04, 2024, 09:54 AM ISTUpdated : Oct 04, 2024, 10:14 AM IST
dogs loyalty

सार

वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक बुजुर्ग को कुत्तों को डराने के लिए डांट रहा है। इसके बाद  कुत्ते उस युवक पर ही टूट पड़ते हैं। ये घटना दिखाती है कि कैसे कुत्ते अपने परिचित लोगों के प्रति वफादार होते हैं।  बाहरी हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करते हैं।

वायरल न्यूज, dogs loyalty in neighborhood viral video । कुत्ते अपने मालिक को ही नहीं आस- पड़ोस के लोगों को भी अच्छे से पहचानते हैं। कभी रात में जाना- पहचाना आदमी दिख जाए तो वो उसे शांति जाने देते हैं। वहीं कोई अनजान शख्स दिख जाए तो उसकी पूरी खैर-खबर ले ली जाती है। मोहल्ले के लोग भी आसपास रहने वाले कुत्तों से फ्रेंडली हो जाते है। वे इन डॉगी को बचा-खुचा खाना दे देते हैं, कभी डांट-चपटकर भगा भी देते हैं। कुत्ते मानव के इस स्वभाव के आदी हो जाते हैं, वे इसे सहज में ही लेते हैं, लेकिन किसी पराए शख्स का इंटरफियर वे बरदाश्त नहीं करते हैं, यहां शेयर किए जा रहे वीडियो से आपको यकीन हो जाएगा कि भले ही कोई डांट दे, लेकिन अपने तो अपने होते हैं।

फेवर कर रहे युवक को  कुत्तों ने सिखाया सबक

@gharkekalesh एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स छड़ी लेकर कुत्तों को भगा रहा है। गली में बैठे 3 कुत्ते इस पर शांत बैठे हुए हैं, वो थोड़ यहां- वहां हो जाते हैं। इस बीच एक युवक यहां से गुजरता है, वो इस बुजुर्ग शख्स को डांटता है कि वो कुत्तों को क्यों छड़ी से डरा रहा है। इस पर ये शख्स उसे जवाब देता है। जैसे ही ये लड़का आगे बढ़ता है एक कुत्ता उसपर लपक जाता है, वो उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़ता है, वहीं यहां मौजूद दो अन्य कुत्ते भी भौंकना शुरु कर देते हैं। तीनों कुत्ते मिलकर इस युवक को दूर तक खदेड़ देते हैं। वहीं वीडियो शूट कर रहे कुछ बच्चों की हंसने की आवाज सुनाई देती है।

 😭😭
pic.twitter.com/2DCaHllCMO

 

यूजर ने कहा- अपने तो अपने होते हैं…

@gharkekalesh एक्स अकाउंट पर शेयर वीडियो को साढ़े तीन लाख के करीब व्यू मिल चुके हैं। वहीं नेटीजन्स ने इसपर खूब कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने कहा- भाई, अब तो भलाई का जमाना ही नहीं रहा । दूसरे ने लिखा- ये हुई ना बात, अपने तो अपने होते हैं। पराए को बोलने का कोई राइट नहीं है। तीसरे नेटीजन्स ने कॉमेन्ट किया- इसको लाल नहीं पहनना चाहिए था।

ये भी पढ़ें- 

प्री-वेडिंग शूट में लिपलॉक में डूब गया कपल, जबरदस्त रोमांस का वीडियो वायरल

 

PREV

Recommended Stories

क्या आपने देखा Dhurandhar के गाने पर Nick Jonas का धांसू डांस, रणवीर का आया रिएक्शन
भारत में ट्रैफिक देख विदेशियों को सूझी करामात, वायरल वीडियो में देखें कैसे सिखाया सबक