टैक्सी वाले की अजीबोगरीब सलाह: 19 की उम्र में शादी कर लो

Published : Jan 14, 2025, 11:07 AM IST
टैक्सी वाले की अजीबोगरीब सलाह: 19 की उम्र में शादी कर लो

सार

18/19 साल की उम्र में लड़कियों को शादी कर लेनी चाहिए। टैक्सी ड्राइवर ने कहा कि मुझे देखकर ही पता चलता है कि मेरी शादी की उम्र हो गई है। युवती को हैरानी है कि एक अनजान व्यक्ति कैसे ऐसे निजी सलाह दे सकता है। 

अक्सर महिलाओं की शादी न होना समाज के लिए एक बड़ा मुद्दा बन जाता है। घरवाले, रिश्तेदार, दोस्त, यहाँ तक कि अनजान लोग भी पूछते हैं कि शादी क्यों नहीं हुई? रेडिट पर एक ऐसा ही पोस्ट चर्चा में है। 

एक युवती ने बताया कि एक टैक्सी ड्राइवर ने उसे कम उम्र में शादी करने की सलाह दी। उसने अनसुना किया, फिर भी ड्राइवर उपदेश देता रहा। ड्राइवर कहता रहा कि लड़कियों को 19 साल की उम्र तक शादी कर लेनी चाहिए। उसने युवती से कहा कि तुम्हारी भी शादी की उम्र हो गई है। 

युवती ने बताया कि आमतौर पर कैब में वो गाने सुनती है, लेकिन यह ड्राइवर लगातार बातें करता रहा। उसने निजी सवाल भी पूछे और फिर शादी न करने का कारण पूछा। 

18/19 साल की उम्र में लड़कियों को शादी कर लेनी चाहिए। टैक्सी ड्राइवर ने कहा कि मुझे देखकर ही पता चलता है कि मेरी शादी की उम्र हो गई है। युवती को हैरानी है कि एक अनजान व्यक्ति कैसे ऐसे निजी सलाह दे सकता है। 

कई लोगों ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी। एक ने कहा कि अगर कैब ऐप से बुक की थी, तो कम रेटिंग दें। अगर ऑफिस की कैब थी, तो HR को बताएँ। यह ड्राइवर को परेशान करने के लिए नहीं, बल्कि उसे प्रोफेशनल तरीके से काम करने का महत्व समझाने के लिए है। कई लोगों ने ऐसी ही प्रतिक्रियाएँ दीं। 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो
'रौब के लिए दिए हैं 20 लाख' रॉन्ग साइड ड्राइविंग की तारीफ करता थार मालिक-वीडियो वायरल