जंगल का राजा, परेशान इंसान? हाथी से छेड़छाड़ का अंजाम देखिए...

Published : Jan 13, 2025, 06:58 PM IST
जंगल का राजा, परेशान इंसान? हाथी से छेड़छाड़ का अंजाम देखिए...

सार

IFS अफ़सर प्रवीण कस्वां ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक युवक हाथी को चिढ़ा रहा है। यह ख़तरनाक हरकत जानवरों और इंसानों दोनों के लिए नुकसानदेह हो सकती है।

मौसम सर्दी से गर्मी की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में जंगल, शहर, गाँव सभी जगह तापमान बढ़ेगा। जंगलों में पानी के स्रोत सूखने लगेंगे। पानी की सबसे ज्यादा ज़रूरत वाले, धरती के सबसे बड़े जीव, हाथी समेत कई जानवर खाने-पीने की तलाश में जंगल की सीमा से लगे गाँवों की ओर निकलेंगे। ऐसे में इंसान और जानवरों के बीच टकराव बढ़ना स्वाभाविक है। लेकिन कई लोग इस बारे में लापरवाह हैं। जंगल से गुज़रते वक़्त जानवरों को देखकर वे उन्हें चिढ़ाने की कोशिश करते हैं। कई बार इससे बड़े हादसे भी हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो शेयर करते हुए IFS अफ़सर प्रवीण कस्वां ने पूछा कि इस वीडियो में जानवर कौन है? सोशल मीडिया यूज़र्स ने एकमत होकर जवाब दिया- इंसान।

'हो सकता है कि आप जवान हों, आप हाथियों से तेज़ भाग सकें। लेकिन चिढ़ाए गए ये जानवर अगले कुछ दिनों तक दूसरे इंसानों के साथ शांति से पेश नहीं आएंगे। अपने मनोरंजन के लिए जंगली जानवरों को परेशान न करें।' वीडियो शेयर करते हुए प्रवीण ने लिखा। वीडियो में एक चाय बागान के बीच से गुज़रती सड़क पार करते हुए एक हाथी आता दिख रहा है। गाड़ियाँ दोनों तरफ़ दूर खड़ी हैं। इसी बीच एक युवक हाथी के पास जाकर उसे चिढ़ाने की कोशिश करता है। हाथी जब भी पीछे हटता है, युवक उसके पीछे जाता है और उसे बार-बार परेशान करता दिख रहा है। इसी दौरान कुछ और हाथी भी सड़क पार करने आते हैं और उनके जाने के बाद पहला हाथी भी सड़क पार कर जाता है। इस दौरान युवक हाथियों के पीछे जाता दिख रहा है।

 

एक दूसरे पोस्ट में हाथियों पर रिसर्च करने वाले प्रवीण कस्वां ने बताया कि हाथी काफ़ी समझदार जानवर होते हैं और इंसानों से संपर्क उनके व्यवहार को काफ़ी हद तक प्रभावित करता है। 'इंसानों द्वारा की गई छेड़छाड़ या परेशानी आगे के दिनों में हाथियों के व्यवहार में बड़े बदलाव ला सकती है। हाथियों को परेशान करना न सिर्फ़ ग़लत है, बल्कि उनके स्वास्थ्य और व्यवहार पर भी बुरा असर डालता है, जो जानवरों और इंसानों दोनों के लिए ख़तरनाक है।' प्रवीण कस्वां IFS ने चेतावनी दी। 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो
'रौब के लिए दिए हैं 20 लाख' रॉन्ग साइड ड्राइविंग की तारीफ करता थार मालिक-वीडियो वायरल