
ट्रेंडिंग डेस्क, california police danced by punjabis : पंजाबियों का खाना और गाना विश्वविख्यात है। सरदार जब भंगड़ा करते हैं तो अच्छों-अच्छों का जी मचल जाता है। कनाडा, ब्रिटेन में तो पंजाबियों ने पूरी बस्तीबसा रखी है। जहां भी सरदार पहुंच जाते हैं, मौज-मस्ती का माहौल बना जाता है। सरदारों का तो उसूल है जो भी काम करना उसमें पूरा दम लगा देना। लेकिन सरदार विदेशी पुलिस को भी नचासकते हैं, ये बात थोड़ी हजम नहीं होती, पर ऐसा हुआ है।
प्री-वेडिंग फंक्शन में पहुंची पुलिस
'कैलिफोर्निया में रहने वाले एक पंजाबी परिवार ने पिछले महीने एक प्री-वेडिंग फंक्शन का आयोजन किया था। जिसमें शेरिफ विभाग के दो डेप्युटी ( deputies of the Sheriff department ) ने उनके दरवाजे पर दस्तक दी। शादी वाले घर में पुलिस को देखकर पहले तो परिजनों के होश फाख्ता हो गए, इसके बाद जब पुलिस ने उनसे कहा कि पड़ोसियों ने आपकी शिकायत की है, तब तो सभी एकदम से सहम गए। पुलिस ने मनप्रीत तूर ( Manpreet Toor ) के परिजनों को बताया कि पड़ोसियों ने घर से बहुत शोर आने की शिकायत की है। पुलिस के इतना कहते है घरवाले चिंता में पड़ गए थे। हालांकि जल्द ही उनका डर दूर हो गया,जब पुलिसवालों ने उनके साथ नॉर्मल विहेव किया । सि लो
म्यूजिक कार्यक्रम ने बांधा समां
ABC10 के अनुसार, यह घटना 13 अप्रैल को ट्रेसी शहर में हुई थी । तूर के भाई मैंडिवर की अपने मंगेतर रमन से शादी समारोह का जश्न चल रहा था। जैसे-जैसे रात होती गई, डांस फ्लोर पर झूमने वाले लोगों की तादाद बढती चली गई। इस दौरान रात ज्यादा होने की वजह से शोर की तीव्रता कुछ और बढ़ गई थी। मनप्रीत तूर ने एबीसी 10 को बताया, "हम सिर्फ गाना गा रहे थे, कुछ लोग उस र नाच रहे थे। हम शादी के माहौल से बेहद खुश थे। हमने सिर्फ इसलिए पार्टी की क्योंकि हम बहुत उत्साहित थे। यहां म्यूजिक का कार्यक्रम बेहद जबरदस्त था।
सरदारों ने रखी अनोखी शर्त
शादी में काम कर रहे कांडा प्रोडक्शंस (Kanda Productions ) ने एक स्थानीय समाचार चैनल को बताया कि पार्टी रात 10 बजे के बाद भी चल रही थी। तभी पड़ोसियों में से एक ने पुलिस से शिकायत कर दी, इस बीच सरदारों ने पुलिस वालों के सामने एक अनोखी शर्त रख दी, पंजाबियों ने पुलिस से कहा कि हम साउंड धीमा बजायेंगे लेकिन इससे पहले आपको हमारे साथ डांस करना होगा। पुलिस वाले भी इस शर्त पर राजी हो गए । इसके बाद तो दोनों पुलिस अधिकारियों ने पंजाबी सांग पर जमकर भांगड़ा दिखाया । कांडा प्रोडक्शंस द्वारा उनके नृत्य का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था, जिसे 33,000 से अधिक बार देखा जा चुका है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News