कैलिफ़ोर्निया पुलिस को पंजाबियों ने जमकर नचाया, शिकायत पर कार्रवाई छोड़ किया जोरदार भांगड़ा, देखें वीडियो

california police danced by punjabis : 'कैलिफोर्निया में रहने वाले एक पंजाबी परिवार ने पिछले महीने एक प्री-वेडिंग फंक्शन का आयोजन किया था। जिसमें शेरिफ विभाग के दो डेप्युटी ( deputies of the Sheriff department ) ने उनके दरवाजे पर दस्तक दी। शादी वाले घर में पुलिस को देखकर पहले तो परिजनों के होश फाख्ता हो गए।  

Rupesh Sahu | Published : May 9, 2022 9:58 AM IST / Updated: May 09 2022, 03:29 PM IST

ट्रेंडिंग डेस्क, california police danced by punjabis : पंजाबियों का खाना और गाना विश्वविख्यात है। सरदार जब भंगड़ा करते हैं तो अच्छों-अच्छों का जी मचल जाता है। कनाडा, ब्रिटेन में तो पंजाबियों ने पूरी बस्तीबसा रखी है। जहां भी सरदार पहुंच जाते हैं, मौज-मस्ती का माहौल बना जाता है। सरदारों का तो उसूल है जो भी काम करना उसमें पूरा दम लगा देना। लेकिन सरदार विदेशी पुलिस को भी नचासकते हैं, ये बात थोड़ी हजम नहीं होती, पर ऐसा हुआ है। 

प्री-वेडिंग फंक्शन में पहुंची पुलिस
 'कैलिफोर्निया में रहने वाले एक पंजाबी परिवार ने पिछले महीने एक प्री-वेडिंग फंक्शन का आयोजन किया था। जिसमें शेरिफ विभाग के दो डेप्युटी ( deputies of the Sheriff department ) ने उनके दरवाजे पर दस्तक दी। शादी वाले घर में पुलिस को देखकर पहले तो परिजनों के होश फाख्ता हो गए, इसके बाद जब पुलिस ने उनसे कहा कि पड़ोसियों ने आपकी शिकायत की है, तब तो सभी एकदम से सहम गए। पुलिस ने मनप्रीत तूर ( Manpreet Toor ) के परिजनों को बताया कि पड़ोसियों ने घर से बहुत शोर आने की शिकायत की है।  पुलिस के इतना कहते है घरवाले चिंता में पड़ गए थे। हालांकि जल्द ही उनका डर दूर हो गया,जब पुलिसवालों ने उनके साथ नॉर्मल विहेव किया । सि लो

Latest Videos

म्यूजिक कार्यक्रम ने बांधा समां
ABC10 के अनुसार, यह घटना 13 अप्रैल को ट्रेसी शहर में हुई थी । तूर के भाई मैंडिवर की अपने मंगेतर रमन से शादी समारोह का जश्न चल रहा था। जैसे-जैसे रात होती गई, डांस फ्लोर पर झूमने वाले लोगों की तादाद बढती चली गई। इस दौरान रात ज्यादा होने की वजह से शोर की तीव्रता कुछ और बढ़ गई थी। मनप्रीत तूर ने एबीसी 10 को बताया, "हम सिर्फ गाना गा रहे थे, कुछ लोग उस र नाच रहे थे। हम शादी के माहौल से बेहद खुश थे।  हमने सिर्फ इसलिए पार्टी की क्योंकि हम बहुत उत्साहित थे। यहां म्यूजिक का कार्यक्रम बेहद जबरदस्त था। 

सरदारों ने रखी अनोखी शर्त 
शादी में काम कर रहे कांडा प्रोडक्शंस (Kanda Productions ) ने एक स्थानीय समाचार चैनल को बताया कि पार्टी रात 10 बजे के बाद भी चल रही थी। तभी पड़ोसियों में से एक ने पुलिस से शिकायत कर दी, इस बीच सरदारों ने पुलिस वालों के सामने एक अनोखी शर्त रख दी, पंजाबियों ने पुलिस से कहा कि हम साउंड धीमा बजायेंगे लेकिन इससे पहले आपको हमारे साथ डांस करना होगा। पुलिस वाले भी इस शर्त पर राजी हो गए । इसके बाद तो दोनों पुलिस अधिकारियों ने पंजाबी सांग पर जमकर भांगड़ा दिखाया ।  कांडा प्रोडक्शंस द्वारा उनके नृत्य का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था, जिसे 33,000 से अधिक बार देखा जा चुका है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया