प्लेन में बैठा कुत्ता, अंदर कुछ ऐसा हुआ जिसकी हो रही तारीफ-Video Viral

Published : May 15, 2025, 06:46 PM IST
प्लेन में बैठा कुत्ता, अंदर कुछ ऐसा हुआ जिसकी हो रही तारीफ-Video Viral

सार

एक कुत्ते का हवाई जहाज में शांत स्वभाव से सफर करते हुए वीडियो वायरल। नेटिज़न्स ने की कुत्ते के अच्छे व्यवहार की तारीफ।

हम में से ज़्यादातर लोग पालतू जानवरों के वीडियो देखना पसंद करते हैं। ऐसे कई वीडियो हम अक्सर अपने सोशल मीडिया पर देखते हैं। ऐसा ही एक प्यारा वीडियो अब नेटिज़न्स का दिल जीत रहा है। वीडियो में एक कुत्ता एक हवाई जहाज में बहुत शांति से बैठा हुआ यात्रा कर रहा है। यह कुत्ता उस विमान के किसी भी अन्य यात्री की तरह ही बैठा है। एक बहुत ही शांत और सौम्य यात्री की तरह।

उस विमान में सवार एक यात्री ने ही इस खूबसूरत पल को वीडियो में कैद किया है। वीडियो में सबसे पहले कुत्ते के सिर का पिछला हिस्सा दिखाई देता है। जैसे-जैसे कैमरा पास आता है, कुत्ते का दृश्य और स्पष्ट होता जाता है। वीडियो में वह एक महिला के बगल में शांति से बैठा दिखाई दे रहा है, जिसे उसकी मालकिन माना जा रहा है।

अपने शांत स्वभाव से, कुत्ते ने विमान में सवार यात्रियों और सोशल मीडिया के ज़रिए नेटिज़न्स का दिल जीत लिया है। यह वीडियो पहली बार 2019 में वायरल हुआ था। वीडियो चाइना सदर्न एयरलाइंस के एक विमान से लिया गया था। वीडियो के कैप्शन में यह भी लिखा था कि यह दृश्य बीजिंग से टोक्यो जाने वाली एक फ्लाइट का है।

वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि ये कुत्ता ज़्यादातर बच्चों से भी ज़्यादा अच्छा व्यवहार करता है। वीडियो में, कुत्ता उत्सुकता से चारों ओर देख रहा है। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किए हैं। वीडियो के कमेंट में ज़्यादातर लोगों ने कहा है कि कुत्ते ने इंसानों से बेहतर व्यवहार किया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार
गुमशुदा बच्चों को तलाशने एकदम नई तरकीब! चीनी महिला फिर क्यों किया गया ट्रोल