'हम हरियाणा के जाट हैं...', दादा ने दिखाया दम तो पोते के उड़े होश, देखें मजेदार वीडियो

Published : May 15, 2025, 05:39 PM IST
Haryana man viral video

सार

हरियाणा के एक बुजुर्ग ने पोते की मस्टैंग कार में ऐसा धमाल मचाया कि वीडियो वायरल हो गया। लाखों लोगों ने देखा बुजुर्ग का रोमांचक कार ड्राइविंग।

Viral Video: कहते हैं उम्र देखकर अंदाजा नहीं लगाना चाहिए कि सामने वाले इंसान का मिजाज कैसा है। जब बात हरियाणा के जाट की हो तो और ज्यादा ध्यान रखना चाहिए। इस बात को सच साबित करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

वीडियो हरियाणा के एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति अपने दादा को मस्टैंग कार की चाबी देता है। अमेरिकी कार फोर्ड मस्टैंग अपनी ताकत के लिए जानी जाती है। वीडियो में दिख रहा है कि बुजुर्ग व्यक्ति मस्टैंग में सवार होते हैं और उसे बेहद रोमांचक तरीके से घुमाते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसे 520 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।

 

 

वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर देव चहल ने शेयर किया है। उन्होंने अपनी मस्टैंग की चाबी अपने दादा को दी और कहा, अगर पोते के होते हुए दादा ने मौज न ली तो क्या किया। इसके साथ ही दादा को आराम से चलाने के लिए कहा। दादा अपने दोस्त के साथ कार में बैठे और उसे गोल-गोल घुमाने लगे। यह देख पोते के होश उड़ गए। उसने आवाज देकर रुकने के लिए कहा। दादा ने कार रोका तो पोते ने पूछा-ये क्या किया। इसपर दादा ने कहा, "हम हरियाणा के जाट हैं। जब ट्रैक्टर चलाते थे तब आगे के पहिए उठाकर दो किलोमीटर तक ले जाते थे।"

PREV

Recommended Stories

Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार
गुमशुदा बच्चों को तलाशने एकदम नई तरकीब! चीनी महिला फिर क्यों किया गया ट्रोल