8 साल के बच्चे का दिल छू लेने वाला देशभक्ति का जज्बा, सेना को डोनेट कर दी सारी जमां-पूंजी

Published : May 15, 2025, 08:57 AM IST
8 साल के बच्चे का दिल छू लेने वाला देशभक्ति का जज्बा, सेना को डोनेट कर दी सारी जमां-पूंजी

सार

तमिलनाडु के एक 8 साल के बच्चे ने अपनी सारी जमापूंजी भारतीय सेना को दान कर दी। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच, इस बच्चे ने देशभक्ति की एक मिसाल पेश की।

कुछ ही दिन चले भारत-पाकिस्तान तनाव ने कई लोगों के मन में डर पैदा कर दिया था। न्यूज़ चैनलों ने इस तनाव को युद्ध का रूप देकर इसे और बढ़ावा दिया। इससे बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी परेशान हो गए। आखिरकार, भारतीय सेना के दखल से स्थिति नियंत्रण में आई और सबने राहत की सांस ली। इसी बीच एक खबर आई जिससे पता चला कि इस तनाव का बच्चों पर कितना असर हुआ था। खबर थी कि आठवीं कक्षा के एक छात्र ने अपनी सारी जमापूंजी भारतीय सेना को दान कर दी।

तमिलनाडु के करूर के एक सरकारी स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाला सादनविश अपनी पिछले दस महीनों की जमापूंजी लेकर ज़िला कलेक्टर के दफ्तर पहुँच गया। उसने मीडिया को बताया कि उसने अपने माता-पिता द्वारा दिए गए पैसे जमा किए थे और अब वह ये पैसे अपनी सुरक्षा करने वाली सेना को देना चाहता है। अपने माता-पिता के साथ, हाथ में गुल्लक लिए कलेक्टरेट में घूमते सादनविश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो में सादनविश ने बताया कि वह गरीबों और ज़रूरतमंदों को खाना और कपड़े देता है। उसने बताया कि उसने वायनाड में आई बाढ़ के पीड़ितों की भी मदद की थी। सोशल मीडिया पर उसकी खूब तारीफ हुई। एक यूजर ने लिखा, "उसे ज़िंदगी में खूब तरक्की मिले। बहुत ही प्रेरणादायक बच्चा है। इसके लिए उसके माता-पिता और सभी बड़ों को श्रेय जाता है।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "कितना प्रेरणादायक बच्चा है। देश का भविष्य सुरक्षित हाथों में है।"

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार
गुमशुदा बच्चों को तलाशने एकदम नई तरकीब! चीनी महिला फिर क्यों किया गया ट्रोल