बेटे का सरप्राइज देख नम हुईं पिता की आंखें, भावुक वीडियो वायरल

Published : May 14, 2025, 04:01 PM IST
बेटे का सरप्राइज देख नम हुईं पिता की आंखें, भावुक वीडियो वायरल

सार

ब्राजील के एक युवक ने अपने पिता को अनोखे अंदाज़ में सरप्राइज दिया। वीडियो कॉल के दौरान पिता के पीछे खड़े बेटे को देखकर भावुक हुए पिता। सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल।

सोशल मीडिया पर अक्सर हम लोगों के घरवालों को सरप्राइज देने वाले दिल को छू लेने वाले वीडियो देखते रहते हैं। दूर रहने वाले अपने चाहने वालों का अचानक मिलना वाकई में बहुत खुशी देता है। ऐसे कई पल बहुत भावुक कर देने वाले होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में ब्राजील का एक युवक अपने पिता को सरप्राइज देता है। यह भावुक मिलन सोशल मीडिया पर लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को 20 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो के आखिर तक पहुँचते-पहुँचते कई लोगों की आँखें नम हो गईं और उन्होंने कमेंट्स में अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।

इसमें बेटा अपने पिता को वीडियो कॉल करता है। लेकिन, वह खुद पिता के ठीक पीछे खड़ा होता है। लेकिन, बुज़ुर्ग पिता को इसका पता ही नहीं चलता। वीडियो में बेटा हाथ उठाकर भी दिखाता है। लेकिन, कुछ बोलता नहीं है। पिता कहते सुनाई देते हैं कि बेटा कुछ बोल नहीं रहा, कुछ सुन भी नहीं रहा। दरअसल, तकनीक से अनजान पिता को कुछ समझ नहीं आ रहा होता।

बेटा अपना फ़ोन स्क्रीन भी पिता को दिखाता है। फिर भी पिता को समझ नहीं आता कि बेटा उनके बिल्कुल पास खड़ा है। आखिरकार, बेटा अपने पिता को छूकर बुलाता है और वहाँ मौजूद लोगों से उसे पीछे मुड़कर देखने के लिए कहता है। तभी पिता अपने बेटे को देख पाते हैं। पिता का आश्चर्य जल्द ही एक भावुक पल में बदल जाता है। इस दिल को छू लेने वाले वीडियो पर बहुत से लोगों ने कमेंट्स किए हैं। ज़्यादातर लोगों ने लिखा है कि उनकी आँखें भर आईं।

PREV

Recommended Stories

Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार
गुमशुदा बच्चों को तलाशने एकदम नई तरकीब! चीनी महिला फिर क्यों किया गया ट्रोल