अब एम्पलाई को एक वेतन में करना होगा 3 काम, इंटरनेट पर मचा कोहराम

Published : May 14, 2025, 12:11 PM ISTUpdated : May 14, 2025, 12:16 PM IST
job

सार

रेडिट पर वायरल पोस्ट में कंपनी ने एक ही सैलरी पर तीन अलग-अलग भूमिकाओं के लिए विज्ञापन दिया है, जिससे कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ़ने की चिंता बढ़ गई है। यूजर्स इसे 'जॉब क्रिप' का नाम दे रहे हैं।

Reddit Viral Post Job Roles  : Reddit पर एक यूजर की पोस्ट जमकर वायरल हो रही है। इसमें एक कंपनी ने अपने एंपलाई से एक ही वेतन पर तीन तरह की जिम्मेदारी संभालने के लिए विज्ञापन दिया है। यूजर ने कर्मचारियों के बढ़ते वर्डन की तरफ लोगों का ध्यान खींचा है। वहीं मौजूदा हालातों के बारे में बताते हुए इसे एक चुनौती बताया है।

अब 'Job Creep' का आ गया जमाना

मौजूदा दौर में अधिकतर कंपनियां कम सैलरी में ज़्यादा से ज्यादा रिटर्न चाहती हैं, जिसे 'जॉब क्रिप' भी कहा जाता है। रेडिट पोस्ट में, एक यूजर ने नौकरी लिस्टिंग में आने के अपने एक्सपीरिएंस शेयर किया है, इसमें कई तरह के डिफरेंट काम करने की पेशकश की गई थी। वहीं सैलरी भी गुजारा लायक नहीं थीं, इसमें पीएफ जैसे कोई एडीशनल प्रॉफिट भी ऑफर नहीं किए गए थे।

रेडिट पोस्ट ने बढ़ाई कर्मचारियों की चिंता

पोस्ट के मुताबिक, जॉब के लिए डिग्री और कई सालों का एक्सपीरिएंस की डिमांड की गई थी, इसमें ग्राफिक डिजाइन, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, वीडियो एडीटिंग,कस्टमर केयर, एक्सेल expertise और डेटा एनालिसिस में स्किल की भी मांग की गई थी। इस नौकरी के लिए वेतन $50,000 (लगभग 42.7 लाख रुपये सालाना) तय किया गया था।

यूजर्स ने अपनी पोस्ट में लिखा, "हाल ही में, मैंने देखा है कि जॉब डिटेल में सब कुछ मांगा जा रहा है, एक शख्स में तीन तरह के काम करने की स्किल देखी जा रही है। क्या भविष्य में अब हमें मल्टी टास्किंग के लिए तैयार हो जाना चाहिए।
 

यूजर्स ने बताया पुरानी फिल्मों का रीमेक

सोशल मीडिया यूजर्स ने कॉमेंट सेक्शन में एक यूजर ने कहा, "2008 में कुछ ऐसा हुआ। वर्किंग क्लास का पैसा अमीरों के पास गया है। फिर लोग ऐसे रिएक्ट करते हैं जैसे इकॉनामी एक नेचुरल डिजास्टर है, लेकिन ऐसा नहीं है।"

एक दूसरे यूजर ने कहा, "जब तक आप जॉब नहीं छोड़ देते, तब तक यह केवल तीन लोगों का वर्डन होता है। फिर इसे कुछ दूसरे लोगों में डिवाइड किया जाता है, जब तक कि वे इसे उठाने के लिए किसी और को नहीं तलाश लेते।" एक नेटीजन्स ने कहा ये कोई नया मुद्दा नहीं है, सालों से यही किस्सा चलता आ रहा है। असल में ये पुरानी मूवी का ही रीमेक है।

 

PREV

Recommended Stories

जानपर खेलकर बचाई जान, 25 हजार Volt करंट के बीच दिखाई दिलेरी, वायल हुआ वीडियो
तस्वीर की खासियत जान दंग रह गए नीता और मुकेश अंबानी, वायरल वीडियो करेगा हैरान