बिना हेलमेट, स्ट्रेचिंग करते हुए स्कूटी चला रही लड़की-वीडियो वायरल

Published : May 14, 2025, 09:15 AM IST
बिना हेलमेट, स्ट्रेचिंग करते हुए स्कूटी चला रही लड़की-वीडियो वायरल

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की बिना हेलमेट स्कूटी चला रही है और स्ट्रेचिंग कर रही है। ये वीडियो उसके पीछे वाली कार से बनाया गया था।

ड़क सबके लिए है। अगर सबको इसका इस्तेमाल करना है, तो नियम मानने पड़ेंगे। नहीं तो एक्सीडेंट बढ़ जाएँगे। हर कोई अपनी मनमानी करेगा, तो फिर तो बवाल हो जाएगा। इसीलिए समाज में हर चीज़ के लिए नियम होते हैं। सड़क पर भी कुछ नियम हैं जो सबको मानने चाहिए।

एक लड़की बिना हेलमेट स्कूटी चला रही थी, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ये वीडियो उसके पीछे वाली कार से बनाया गया था। लड़की पहले रोड के दाईं तरफ से बाईं तरफ स्कूटी ले आई, फिर स्कूटी से हाथ हटाकर कमर पर रख लिए और स्ट्रेच करने लगी। फिर वो ट्रैफिक में स्कूटी चलाने लगी।

 

भरे रोड पर युवती का ये कारनामा रील्स के लिए था या नहीं, ये साफ़ नहीं है। पर ध्यान देने वाली बात ये है कि उसने हेलमेट नहीं पहना था। हो सकता है लंबी ड्राइव की थकान मिटाने के लिए उसने ऐसा किया हो। लेकिन, वो पीछे से आ रही गाड़ियों का बिल्कुल ध्यान नहीं रख रही थी।

 

एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक दूल्हा-दुल्हन शादी के बाद घर जा रहे थे। दुल्हन कार के बोनट पर नाच रही थी और दूल्हा कार की छत पर तलवार घुमा रहा था। ये सब एक ओवरब्रिज पर हो रहा था। ये घटना ग्वालियर की थी और लोगों ने एक्शन लेने की माँग की। खबरों के मुताबिक, ग्वालियर पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने के लिए उन पर जुर्माना लगाया।

PREV

Recommended Stories

भारत का Ronaldo! बिहार का ये वीडियो देख भूल जाएंगे Argentina V/S France मैच?
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी