
वायरल न्यूजः हर माँ-बाप चाहते हैं कि वे अपने बच्चों को सबसे अच्छा नाम दें। लेकिन, कनाडा के टोरंटो में रहने वाले एक कपल का अपने तिड़वा बच्चों (Triplets) का नाम रखने के पीछे एक और खास मकसद था, और वो था बच्चों को आसानी से पहचानना! इसके लिए उन्होंने जो तरीका अपनाया, वह बहुत ही सरल और मजेदार था। सिर्फ 45 सेकंड के अंतर में पैदा हुए तीनों बेटों को उन्होंने जन्म के क्रम के अनुसार 'A', 'B', और 'C' मिडिल नेम दे दिया। बच्चों के नाम इस तरह हैं: पहला बच्चा- एंड्रयू ए मेलॉफ (Andrew A Meloff), दूसरा- क्वेंटिन बी मेलॉफ (Quentin B Meloff), और तीसरा- जोएल सी मेलॉफ (Joel C Meloff)।
ब्रिटेन की रहने वाली हन्ना कैसेल और उनके पति ने अपने तीनों बच्चों को इस तरह के अनोखे नाम दिए। असल में, प्रेग्नेंसी के दौरान डॉक्टर हर बच्चे की पहचान के लिए स्कैनिंग रिपोर्ट में 'बेबी ए', 'बेबी बी' और 'बेबी सी' लिखते थे। प्रेग्नेंसी के दौरान इन नामों को सुनते-सुनते माता-पिता को इनसे लगाव हो गया। जब बच्चे पैदा हुए, तो उन्होंने इन्हीं अक्षरों को रखते हुए उन्हें नाम देने का फैसला किया। उन्होंने 'ए' के लिए अपोलो (Apollo), 'बी' के लिए बॉबी (Bobbi) और 'सी' के लिए चार्ली (Charlie) नाम रखा।
माता-पिता की यह इच्छा कि प्रेग्नेंसी का यह अल्फाबेटिकल क्रम बच्चों के साथ जीवन भर रहे, सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। कई लोगों ने इस फैसले को मजेदार और सिंपल बताया। ये कपल बताते हैं कि 12 साल की उम्र तक तीनों के चेहरे और हाव-भाव बिल्कुल एक जैसे थे। इसलिए, पुराने एल्बम देखकर हर एक को सही नाम से बुलाना लगभग नामुमकिन था। किशोरावस्था में आने के बाद उनके चेहरे और स्वभाव में बदलाव आने शुरू हुए। तब जाकर सालों से चली आ रही उलझन कुछ हद तक खत्म हुई। वैसे भी, बच्चों को आसानी से पहचानने के लिए डॉक्टरों द्वारा दिए गए 'कोड' नाम बाद में उनकी पहचान बन गए, और यह कहानी अब इंटरनेट पर खूब ध्यान खींच रही है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News