ड्राइवर का एक गलत टर्न और कार अटक गई 2 बिल्डिंग के बीच में.. जानिए कैसे हुआ यह कांड

Published : Jul 24, 2022, 06:19 AM IST
ड्राइवर का एक गलत टर्न और कार अटक गई 2 बिल्डिंग के बीच में.. जानिए कैसे हुआ यह कांड

सार

यह हैरान करने वाला मामला लंदन के डेवोन एंड समरसेट का है। कार 87 साल की बुजुर्ग महिला चला रही थी। अपने जन्मदिन के लिए बाहर से खाना लेने जा रही थी, तभी कार गलत टर्न की वजह से दो इमारतों के बीच फंस गई। 

लंदन। एक कार ड्राइवर ने ऐसी गलती कर दी कि सड़क पर चलने वाली यह कार दो बिल्डिंग के बीच में अटक गई। दरअसल, यह कार 87 साल की एक बुजुर्ग महिला चला रही थी। बीते गुरुवार, 21 जुलाई को बुजुर्ग महिला का जन्मदिन था। वह बाहर से खाने पैक कराने के लिए कार से जा रही थी, मगर सड़क की बजाय यह जमीन से 20 फुट ऊपर दो बिल्डिंग के बीच की रेलिंग में फंस गई। 

यह महिला डेवोन एंड समरसेट की रहने वाली है। इस अजीबो-गरीब घटना की सूचना मिलने के बाद डेवोन एंड समरसेअ फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के दमकल कर्मियों ने मौके पर जाकर देखा कार दो बिल्डिंग के बीच रेलिंग में बिल्कुल बैलेंस होकर लटकी है। कार को इस स्थिति में जिसने भी देखा वह यही सोचता रहा कि यह यहां पहुंची कैसे। इस हैरान वाली घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। 

तस्वीरों में कार को दो इमारतों के बीच हवा लटके हुए देखा जा सकता है। पैसेंजर साइड का टायर  सतह पर है, जबकि बाकि पूरा हिस्सा हवा में करीब 20 फुट ऊपर लटका हुआ है। कार का पिछला हिस्सा एक रेलिंग के साथ एक छोटे से आंगन के ऊपर बैलेंस बनाकर खड़ी है। इसका आगे का हिस्सा दीवार से चिपका हुआ है। फायरफाइटर्स की टीम ने को विंचिंग इक्विपमेंट की मदद से खींचा और सिर्फ पिछले हिस्से में खरोंच के बाद यह बाहर निकाल ली गई। टीम की ओर से साइन कैरी ने बताया कि यह दिलचस्प दोपहर थी। 87 साल मी बुजुर्ग महिला कार  को खुद ड्राइव कर रही थी, तब यह हादसा हुआ। 

महिला जन्मदिन का खाना लेने के लिए बाहर जा रही थी। तभी टर्न के दौरान उसने गलत साइड मोड़ दिया और कार इस स्थिति में पहुंच गई, जिसका कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता। बहरहाल, कार को सुरक्षित उतार लिया गया औ महिला को किसी तरह का जुर्माना लगाए बिना छोड़ दिया गया। यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही और जिन्हें भी इसके बारे में पता चला, वे इसे देखने के लिए मौके पर जरूर पहुंचे। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

Job मांगने गया था 'एलियन', कंपनी से मिला ऐसा जवाब... बोला- अब क्या करूं

अरविंद केजरीवाल को राजनीति करते दस साल पहले पूरे हो गए, 10 फोटो में देखिए उनके पुराने रंग-ढंग 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video