इस वीडियो को ट्विटर पर @dreamthatworks नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लग रहा है कि कार चालक रील या वीडियो बनाने के चक्कर में ऐसा स्टंट कर रहा था।
वायरल डेस्क. पंजाब के नवांनशहर नेशनल हाईवे से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां नेशनल हाईवे पर एक युवक अपनी कार से स्टंट मार रहा था तभी तेज रफ्ता कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
लोगों ने कहा- ‘ऐसे लोगों के साथ ऐसा ही होता है’
इस वीडियो को ट्विटर पर @dreamthatworks नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लग रहा है कि कार चालक रील या वीडियो बनाने के चक्कर में ऐसा स्टंट कर रहा था। वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। एक यूजर ने लिखा, ' नियम तोड़ने वाले ऐसे लोगों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है। ट्रैफिक नियमों का पालन न करना अपराध है पर भारत में लोग इसे स्टेटस सिंबल समझते हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बहुत बढ़िया ऐसे लोगों के साथ ऐसा ही होता है।' देखें वीडियो...
यह भी देखें : 272 रु लीटर हुआ पेट्रोल तो इस शख्स ने अपनी बाइक के साथ किया कुछ ऐसा, देखें वायरल वीडियो