बता दें कि पाकिस्तान में दूध 250 रु लीटर, पेट्रोल 272 रु लीटर, चिकन 700 से 800 रु किलो, 5 किलो आटे का पैकेट 1000 रु में मिल रहा है।
वायरल डेस्क. आईएमएफ से बेलआउट पैकेज नहीं मिलने पर पाकिस्तान अब दिवालिया होने की कगार पर है। यहां महंगाई 50 वर्षों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है और लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। गुरुवार को यहां एक लीटर पेट्रोल के दाम 272 रु लीटर पहुंच गए हैं। सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी शख्स का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह पेट्रोल की ऊंची कीमतों के बाद अपनी बाइक को तोड़कर खेत में फेंक देता है और बाइक को ही गाली देने लगता है।
बता दें कि पाकिस्तान में दूध 250 रु लीटर, पेट्रोल 272 रु लीटर, चिकन 700 से 800 रु किलो, 5 किलो आटे का पैकेट 1000 रु में मिल रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यहां इन चीजों के दाम और ज्यादा बढ़ सकते हैं वहीं पेट्रोल 300 रु लीटर तक पहुंच सकता है।