'आटा खरीदने के लिए लोन लेना पड़ रहा है और इन्हें कश्मीर चाहिए', पाकिस्तान को इस तरह किया जा रहा ट्रोल

Published : Feb 16, 2023, 04:17 PM ISTUpdated : Feb 16, 2023, 05:10 PM IST
aur inhe kashmir chahiye

सार

पाकिस्तान में महंगाई और बर्बाद हो चुकी अर्थव्यवस्था पर दुनियाभर के सोशल यूजर्स टिप्पणी कर रहे हैं। इसी के साथ सोशल मीडिया पर ‘और इन्हें कश्मीर चाहिए’ ट्रेंड करने लगा है।

ट्रेंडिंग डेस्क. हर दिन पाकिस्तान के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। महंगाई चरम पर होने से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है, दूध 250 लीटर पहुंच गया है तो वहीं आटे का पांच किलो का पैकेट 1000 रु में बिक रहा है और तो और पेट्रोल भी 272 रु लीटर तक पहुंच गया है। लोगों के पास पैसा खत्म होने से भुखमरी जैसे हालात हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर लोग कुछ पाकिस्तानियों का कहना है कि कश्मीर को पाकिस्तान बनाएंगे। इसी वजह से सोशल मीडिया यूजर्स ने अब इनपर दया दिखाने की जगह ट्रोल करना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि आतंक की नर्सरी के ऐसे हालात हैं ‘और इन्हें कश्मीर चाहिए’।

‘और इन्हें कश्मीर चाहिए’ कर रहा ट्रेंड

पाकिस्तान में महंगाई और बर्बाद हो चुकी अर्थव्यवस्था पर दुनियाभर के सोशल यूजर्स टिप्पणी कर रहे हैं। इसी के साथ सोशल मीडिया पर ‘और इन्हें कश्मीर चाहिए’ #aurinhekashmirchahiye ट्रेंड करने लगा है। एक यूजर ने लिखा, ‘खाने के लिए इनके पास आटा नहीं है और इन्हें कश्मीर चाहिए।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘जितने करोड़ के तोहफे क्रिकेटर केएल राहुल को मिले, उतना पाकिस्तान का डिफेंस बजट है और इन्हें कश्मीर चाहिए।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘भारत का फॉरेक्स रिजर्व 575 बिलियन डॉलर है और पाकिस्तान का 2.9 और इन्हें कश्मीर चाहिए।’ पढ़ें और ट्वीट्स…

 

अंकिता नाम की यूजर ने लिखा, ‘खाने को कुछ है नहीं भिखारियों को कश्मीर चाहिए’।

 

मेजर डॉ. गौतम विजय ने लिखा, ‘‘भारत का फॉरेक्स रिजर्व 575 बिलियन डॉलर है और पाकिस्तान का 2.9 और इन्हें अभी भी कश्मीर चाहिए।’’

अक्षय यादव नाम के यूजर ने लिखा, ‘सुना है आईएमएफ लोन दिए बगैर चला गया। पहले आटज्ञ खरीदने का इंताजम करो, हर जगह हाथ फैलाए रहते हो’।

हर्ष नाम के यूजर ने लिखा, ‘खाने के लिए आटा नहीं है और पाकिस्तान को कश्मीर चाहिए।’

यह भी पढ़ें : 600 अरब रु प्रति किलो घी? ये क्या बोल गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान?

ऐसे ही ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video