मालिक की पिटाई से बचने बिल्ली ने लगाई अक्ल? इसके आगे AI वीडियो भी हो जाएगा फेल

Published : Nov 23, 2025, 02:32 PM ISTUpdated : Nov 23, 2025, 11:38 PM IST
cat

सार

रैडिट पर वायरल वीडियो में बिल्ली छत पर सूख रहे गेहूं पर शिट कर देती है। फिर उसके ऊपर गेहूं फैलाकर छिपा देती है। पैट कैट  की समझदारी और स्मार्टनेस सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी है।

Smart Cat Video: घर पाले गए पशु भी आजकल स्मार्ट हो गए हैं। वे अपनी चतुराई के लिए भी जाने जाते हैं। वे न सिर्फ अपनी जरूरतों को समझते हैं, बल्कि कई बार अप्रत्याशित चालाकी भी दिखाते हैं जिससे वे मुश्किल हालात से बच निकलते हैं। यहां शेयर किया जा रहा बिल्ली का यह वीडियो इसी बात का प्रमाण है कि एआई के युग में पालतू जानवर भी सुरक्षा के लिए स्मार्ट हो चुके हैं। 

बिल्ली ने मालिक से पिटने के लिए दिखाई चतुराई

रैडिट पर r/indianmemer यूजर ने एकदम अनोखा वीडियो शेयर किा है। इसमें एक बिल्ली की हरकतें देखकर आपको बहुत आश्चर्य होगा। दरअसल ये कैट छत पर सूखने के लिए बगराए गेहूं पर शिट कर देती है। इसके बाद वो मालिक के गुस्से से बचने के लिेए जो करत ही वो आपको आश्चर्य में डाल देगा।

बिल्ली ने अपनी शिट ढकने के लिए दिखाई गजब चतुराई

ये बिल्ली poop करने के बाद अपने पंजों से उसे ढक देती है। वो आसपास पड़ा गेहूं से अपने शिट को ढकती है। वो पूरी शिट को गेहूं से कवर करने के बाद इतनी सफाई से यहां से निकल जाती है जैसे कुछ हुआ ही नहीं है। कहीं दूर से छत पर खड़े किसी शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया।

अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं यूजर्स ने इस पर जोरदार कमेंट किया है। एक शख्स ने लिखा- भाई, इसने तो आटे में अपना फ्लेवर भी मिला दिया । ये तो मालिक को और ज्यादा स्वादिष्ट लगेगा। दूसरे यूजर ने कहा, आजकल मनुष्य को देखते देखते पालूत पशु भी स्मार्ट हो गए। वहीं एक अन्य नेटीजन्स ने कहा कि ये तो एआई से भी ज्यादा तेजी निकली ।

वास्तव में, जानवरों भी इंसानी बस्तियों में रहने के लिए खुद को ट्रेंड कर रहे हैं। उनकी स्मार्टनेस उनके न्यू लाइफ स्टाइल रहने का आर्ट है जो उन्हें मनुष्यों के साथ बेहतर तरीके से मेलजोल बढ़ाने की दिशा में मदद करती है। पालतू जानवरों की इस तरह अपने माइंड का इस्तेमाल करता देख पता चलता है कि वे अ मनुष्य के अनुकूल खुद को कैसे ढालते हैं।

 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video