
Woman Dies Bull Attack: भारत में आवारा पशुओं की समस्या बेहद आम है। हर गली चौराहे पर गाय- भैंस औऱ सांडों का कब्जा होता है। गलियों में तो आवारा कुत्ते किसी को भी अपना शिकार बना लेते हैं। देश में हर साल लाखों लोगों की मौत आवारा पशुओं के हमले में हो जाती है। हालांकि इसके बावजूद प्रशासन इन मामलों को लेकर सजग नहीं होता है। यहां हम ऐसे ही एक मामले के बारे में बता रहे हैं, जिसमें गली में मौजूद एख 55 साल की महिला को सांड ने इतनी बुरी तरह से पटका कि उसकी जान ही चली गई।
पोरबंदर के छाया क्षेत्र में एक 55 वर्षीय महिला पर एक आवारा सांड ने हमला कर दिया है। सांड ने महिला को इस तरह उठाकर पटका कि उसकी मौक पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज में के मुताबिक एक संकरी गली में महिला अपने घर के बाहर खड़ी थी। अचानक यहां मौजूद सांड बिगड़ जाता है। वो अपने सामने खड़ी महिला को अपने सीगों में उठाता है औऱ जोर से जमीन पर पटक देता है। फुटेज में देखा जा सकता है कि बालकनी में खड़ी महिला ये पूरी घटना देख रही होती है। वो तेजी से उस तरफ दौड़ती है।
यह घटना पोरबंदर के स्थानीय निवासियों के लिए बेहद चिंता का विषय है, दरअसल भारत में आवारा पशुओं की समस्या बेहद गंभीर रूप लेती जा रही है। आवारा सांड के अलावा गाय, भैंस और कुत्ते गलियों, सड़कों और चौराहों पर घूमते रहते हैं, इससे आम लोगों को हमेशा से हमले का डर सताता रहता है। भारत में हर साल हजारों लोग आवारा कुत्तों और सांड के हमलों का शिकार होते हैं, जिनमें हर साल कई मौतें भी होती हैं। इसके बावजूद, उचित प्रयास और निगरानी नहीं की जाती है। स्थानीय प्रशासन को आवारा पशुओं के प्रबंधन के लिए ठोस कदम उठाए जाने की जरुरत है। जिससे ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
सांड ने प्रौढ महिला को उठा-उठाकर पटका-
Porbandar, Chhaya: 55-year-old woman dies after brutal attack by stray bull ⚠️
byu/Altruistic-Issue-887 ingujarat
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News