भूकंप में जिस शख्स ने बिल्ली को बचाया अब उसे छोड़ने को तैयार नहीं है बिल्ली, दिल को छू लेने वाली कहानी

Published : Feb 19, 2023, 03:56 PM ISTUpdated : Feb 19, 2023, 07:06 PM IST
cat not leaving man who rescued

सार

तुर्की में बचाव दल के एक शख्स ने मलबे में दबी एक बिल्ली को जीवित बाहर निकाल लिया। इसके बाद बिल्ली इस शख्स का साथ छोड़ने को तैयार ही नहीं है।

ट्रेंडिंग डेस्क. तुर्की-सीरिया भूकंप में 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं। 6 फरवरी को आए 7.8 की तीव्रता के भूकंप ने भयानक तबाही मचाई, इस तबाही के साथ हर दिन कोई न कोई ऐसी कहानी सामने आ रही है, जो या तो दिल को छू लेने वाली है या दिल झकझोर देने वाली। ऐसी ही कहानी है बचाव दल में शामिल एक शख्स और एक बिल्ली की।

जानें क्या है पूरा मामला

इस भूकंप में इंसानों के साथ-साथ हजारों जानवर भी बच गए। पर जो जानवर बच गए उन्हें भी एहसास हो गया कि ये कितना बड़ा संकट था। इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया जो हैरान करने वाला है। तुर्की में बचाव दल के एक शख्स ने मलबे में दबी एक बिल्ली को जीवित बाहर निकाल लिया। इसके बाद बिल्ली इस शख्स का साथ छोड़ने को तैयार ही नहीं है। शायद इस बिल्ली को एहसास को गया कि इस शख्स ने उसे कितना बड़ा जीवन दान दिया है।

35 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री के सलाहकार @Gerashchenko_en ने तुर्की के इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भूकंप से ध्वस्त हो चुकी इमारतों का मलबा नजर आता है और उसी के बची खड़ा बचाव दल का सदस्य, जिसके कंधे पर बिल्ली बैठी नजर आती है। इस दिल छू लेने वाले वीडियो को 35 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। बता दें कि अब इस बचावकर्मी ने इस बिल्ली को अपने साथ ही रख लिया है, क्योंकि बिल्ली उसका न तो साथ छोड़ रही थी और न ही बिल्ली का अब कोई घर बचा था।

 

यह भी देखें : जापान में 300 साल पुराने जलपरी जैसे रहस्यमयी कंकाल का सच आया सामने, लोग कहने लगे थे 'अमर करने वाला जीव'

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

 

PREV

Recommended Stories

बेटी के पहले पीरियड का जश्न, अब तक 69 लाख लोग देख चुके हैं यह वीडियो
8 मिनट में नृत्य करते 554 सीढि़यां चढ़ गई लड़की, वायरल वीडियो देख बन जाएगा दिन