भूकंप में जिस शख्स ने बिल्ली को बचाया अब उसे छोड़ने को तैयार नहीं है बिल्ली, दिल को छू लेने वाली कहानी

सार

तुर्की में बचाव दल के एक शख्स ने मलबे में दबी एक बिल्ली को जीवित बाहर निकाल लिया। इसके बाद बिल्ली इस शख्स का साथ छोड़ने को तैयार ही नहीं है।

ट्रेंडिंग डेस्क. तुर्की-सीरिया भूकंप में 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं। 6 फरवरी को आए 7.8 की तीव्रता के भूकंप ने भयानक तबाही मचाई, इस तबाही के साथ हर दिन कोई न कोई ऐसी कहानी सामने आ रही है, जो या तो दिल को छू लेने वाली है या दिल झकझोर देने वाली। ऐसी ही कहानी है बचाव दल में शामिल एक शख्स और एक बिल्ली की।

जानें क्या है पूरा मामला

Latest Videos

इस भूकंप में इंसानों के साथ-साथ हजारों जानवर भी बच गए। पर जो जानवर बच गए उन्हें भी एहसास हो गया कि ये कितना बड़ा संकट था। इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया जो हैरान करने वाला है। तुर्की में बचाव दल के एक शख्स ने मलबे में दबी एक बिल्ली को जीवित बाहर निकाल लिया। इसके बाद बिल्ली इस शख्स का साथ छोड़ने को तैयार ही नहीं है। शायद इस बिल्ली को एहसास को गया कि इस शख्स ने उसे कितना बड़ा जीवन दान दिया है।

35 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री के सलाहकार @Gerashchenko_en ने तुर्की के इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भूकंप से ध्वस्त हो चुकी इमारतों का मलबा नजर आता है और उसी के बची खड़ा बचाव दल का सदस्य, जिसके कंधे पर बिल्ली बैठी नजर आती है। इस दिल छू लेने वाले वीडियो को 35 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। बता दें कि अब इस बचावकर्मी ने इस बिल्ली को अपने साथ ही रख लिया है, क्योंकि बिल्ली उसका न तो साथ छोड़ रही थी और न ही बिल्ली का अब कोई घर बचा था।

 

यह भी देखें : जापान में 300 साल पुराने जलपरी जैसे रहस्यमयी कंकाल का सच आया सामने, लोग कहने लगे थे 'अमर करने वाला जीव'

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Kolkata की सड़कों पर मुस्लिम, कहा- हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी है
छग से महाराष्ट्र तक...रेलवे के कई प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, Ashwini Vaishnaw ने दिया अपडेट