फ्लोरिडा में रहने वाले 21 साल के Michael Krumholz ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने साथ घटी इस भयानक घटना के बारे में बताया।
वायरल डेस्क. अमेरिका के फ्लोरिडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रहने वाले एक युवक की आंख में कुछ ऐसा हुआ कि डॉक्टर्स भी दंग रह गए। दरअसल, युवक जब सोकर उठा तो उसकी एक आंख ही गायब थी, दर्द से तड़पता हुआ वह डॉक्टर्स के पास पहुंचा जिसमें चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई।
ऐसा क्या हुआ था आंख में?
फ्लोरिडा में रहने वाले 21 साल के Michael Krumholz ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने साथ घटी इस भयानक घटना के बारे में बताया। माइकल ने बताया कि वह कई सालों से आंखों में कॉन्टेक्ट लैंस लगा रहा था। पिछले दिनों जब वह सोकर उठा तो उसे बहुत तेज दर्द हुआ और उसकी एक आंख की पलक ही नहीं खुल रही थीं। माइकल जब डॉक्टर के पास पहुंच तो उसे अपने जीवन के सबसे खौफनाक सच का सामना करना पड़ा।
डॉक्टर ने बताई खौफनाक सच्चाई
डॉक्टर ने उसे बताया कि उसकी एक आंख को पैरासाइट ने खा लिया है। ये सुनकर माइकल को यकीन नहीं हो रहा था। डॉक्टर ने उसे बताया कि कॉन्टेक्ट लैंस सोते वक्त हटाना होता है, ऐसा नहीं करने पर आंख में पैरासाइट ने जन्म ले लेते हैं। इन्हीं पैरासाइट (परजीवी) ने उसकी आंख को खा लिया और रह गया तो सिर्फ लैंस।
लोगों को जागरूक कर रहे माइकल
डॉक्टर्स ने आगे बताया कि माइकल की आंख को खाने वाला पैरसाइट acanthamoeba keratitis है। माइकल की आंख की दो सर्जरी हो चुकी हैं और उनके कॉर्निया का भी ट्रांस्प्लांट हो चुका है। हालांकि, उनकी एक आंख की रोशनी पूरी तरह जा चुकी है। अपने साथ घटी इस घटना के बाद माइकल अपनी तरह आंख में लैंस लगाने वाले लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कभी भी आंखों में लैंस लगाकर न सोएं। साथ ही लैंस लगाकर नहाना व तैरना भी नहीं चाहिए। ऐसे में आंखे इस तरह की भयानक इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है, जिससे आंखों की रोशनी जा सकती है।
यह भी पढ़ें : पृथ्वी पर इस जगह का 1.2% हिस्सा पूरी दुनिया को दे सकता है बिजली, करना होगा बस ये काम