Amazing Fashion ! ऐसा तो उर्फी जावेद ही कर सकती हैं, राशन की बोरी से बना प्लाजो देख यूजर्स का रिएक्शन, Video

Published : Feb 18, 2023, 01:16 PM IST
Bori Wala Palazzo

सार

बोरी वाले प्लाजो को देखकर सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स किए जा रहे हैं। कोई इसकी तुलना उर्फी जावेद के फैशन से कर रहा है तो कोई कह रहा है कि इतने पैसे खर्च करने से अच्छा है कि घर में रखी बोरियों का यूज करें।

वायरल डेस्क : फैशन भी जो न करा दे...अब तक तरह-तरह के कपड़े मार्केट में छाए हुए थे कि इसी बीच बोरी वाला प्लाजो (Bori Wala Palazzo) भी आ गया है। इस प्लाजो को देखने के बाद हर किसी को उर्फी जावेद (Uorfi Javed) याद आ रही हैं। यह प्लाजो आपके दिमाग को घुमा देगा और आंखें फटी की फटी रह जाएगी। इसकी कीमत भी हैरान करने वाला है।

बोरी वाला प्लाजो देखा है क्या

इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अकाउंट sachkadwahai पर एक अजीबोगरीब फैशन ट्रेंड कर रहा है। जिन बोरियों में आप गेहूं, चावल लाते हैं, उसका अब ड्रेस आने लगा है। इसका मतलब अगर आप अलग-अलग और डिफरेंट आउटफिट्स को पसंद करती हैं और फैशन के नए ट्रेंड को फॉलो करती हैं तो आपको बोरी पहनकर बाहर निकलना पड़ेगा।

 

 

बोरी वाले प्लाजो की कीमत होश उड़ा देगा

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बोरी से बने प्लाजो को दिखाया गया है। इस प्लाजो की कीमत 60,000 रुपए है। यह वही बोरी है, जिससे घर में गेहूं, चावल, दाल आता है। इसे घरों में अलग-अलग यूज में लिया जाता है लेकिन अब यह फैशन ट्रेंड बन गया है। बड़े डिजाइनर इसका प्लाजो बनाकर इसे बेच रहे हैं।

यूजर्स ने ले लिए मजे

बोरी से बने पलाजो का वीडियो बनाकर एक यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन पर लिखा है - क्या आप भी बोरी वाले पलाजो के लिए 60,000 रुपए देंगे? इसके बाद तो मजेदार कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है। एक यूजर ने लिखा- इससे आधे दाम में तो मैं अपने घर की बोरिया दें दूं, जिससे वो कपड़े सिलवा लें। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसा फैशन तो सिर्फ उर्फी जावेद पर ही सूट करता है। बता दें कि अब तक इस वीडियो पर 3.25 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।

इसे भी पढ़ें

ये चश्मा ऐसा-वैसा नहीं बल्कि चिप्स के पैकेट से बना है, Video में देखें इसे बनाने की प्रॉसेस

 

'लंबा-लंबा घूंघट काहे को डाला' पर मॉडल ने बनाया डांस वीडियो, क्रेजी हुए सोशल मीडिया फैंस

 

 

PREV

Recommended Stories

प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत
प्रेमी की पत्नी से बचने लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, Viral Video देख सूख जाएं सांसें