ये चश्मा ऐसा-वैसा नहीं बल्कि चिप्स के पैकेट से बना है, Video में देखें इसे बनाने की प्रॉसेस

Published : Feb 18, 2023, 09:53 AM IST
Plastic Recycle Sunglasses

सार

सिंगल यूज प्लास्टिक का यूज कम करने सरकार कई कदम उठा रही है। प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने की पहल की जा रही है। कई कंपनियां भी इसमें आगे आ रही हैं। ऐसी ही एक कंपनी खाली पैकेट से चश्मा बनाने का काम कर रही है।

वायरल डेस्क : कभी चिप्स के खाली पैकेट से बना चश्मा देखा है क्या? आप सोच रहे होंगे ये क्या बात है, उस खराब पैकेट से भला कैसे चश्मा बन सकता है। दरअसल, पुणे (Pune) की एक कंपनी यह एक्सपेरिमेंट कर रही है। पर्यावरण को बचाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक को कम करने कंपनी ऐसा कदम उठा रही है। इस कंपनी का नाम 'आशा' है। कंपनी में प्लास्टिक चिप्स पैकेट को फैशनेबल सनग्लासेस में बदला जा रहा है। इससे लोग स्टाइलिश भी बन रहे हैं और पर्यावरण भी सुरक्षित हो रहा है।

चश्मा बनाने की पूरी प्रॉसेस का Video

आशा कंपनी के सीईओ अनीश मालपानी ने हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में चिप्स के पैकेट से चश्मा बनाने की पूरी प्रॉसेस दिखाई गई है। कंपनी कैसे खाली पैकेट को रिसाइकल करती है और किस तरह सनग्लासेज बनाती है, इसकी पूरी प्रक्रिया दिखाई गई है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'यह काफी कठिन काम रहा है, चिप्स के पैकेट से बना दुनिया का पहला रिसाइकल्ड चश्मा भारत में !' यहां देखें पूरी प्रॉसेस का वीडियो..

 

 

चिप्स के पैकेस से कैसे बनता है चश्मा

कंपनी के बायो के मुताबिक, सिर्फ चिप्स के पैकेट ही नहीं, बल्कि सभी प्रकार के 'असंभव-टू-रीसाइकल' बहु-स्तरित प्लास्टिक पैकेजिंग को रीसायकल करने का काम कंपनी करती है। जिसमें चॉकलेट रैपर, दूध के पैकेट, किसी भी फ्लैक्सिबल पैकेजिंग से भी।' जिस चश्मे को कंपनी ने चिप्स के पैकेट से बनाया है, उसको लेकर कंपनी की तरफ से लिखा गया है कि 'यहां पुणे की एक लैब में दो साल कड़ी मेहनत के बाद इसे रिसाइकल कर फिर से यूज करने का एक कमाल का तरीका खोजा है। कंपनी अपनी पेटेंट तकनीक से खराब से खराब कचरे से कीमो-मैकेनिकल के तौर पर सामग्री निकालते हैं और उन्हें पूरी तरह बदलकर धूप का चश्मा बनाते हैं।'

इसे भी पढ़ें

लंबा-लंबा घूंघट काहे को डाला' पर मॉडल ने बनाया डांस वीडियो, क्रेजी हुए सोशल मीडिया फैंस

 

बीच हाईवे पर कार से स्टंट करने लगा युवक फिर हो गया भयानक हादसा- देखें वीडियो

 

PREV

Recommended Stories

प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत
प्रेमी की पत्नी से बचने लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, Viral Video देख सूख जाएं सांसें