Elon Musk ने भारत में बंद किए ट्विटर के ऑफिस, कर्मचारियों से कही ये बात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विटर ने अपने दिल्ली व मुंबई ऑफिस को बंद कर दिया है। वहीं बेंगलुरु स्थित ट्विटर का ऑफिस फिलहाल चलता रहेगा।

ट्रेंडिंग डेस्क. जबसे एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है तबसे वे हर दिन कोई न कोई बदलाव इसमें करते जा रह हैं। बताया जा रहा है कि एलन मस्क ने भारत में अपने तीन में से दो ऑफिस बंद कर दिए हैं और कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम करने के लिए कह दिया है। इसके पहले मस्क ने भारत से लगभग 90 प्रतिशत स्टाफ को नौकरी से हटा दिया था। 

ये ऑफिस हुए बंद

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विटर ने अपने दिल्ली व मुंबई ऑफिस को बंद कर दिया है। वहीं बेंगलुरु स्थित ट्विटर का ऑफिस फिलहाल चलता रहेगा, जहां ज्यादातर इंजीनियर्स काम करते हैं। बता दें कि केवल भारत नहीं है जहां एलन मस्क ट्विटर ऑफिस बंद कर रहे हैं उन्होंने दुनिया के कई देशों में अपने कर्मचारियों की छंटनी करने के साथ-साथ ऑफिस बंद किए हैं। 

ट्विटर का कामकाज बुरी तरह प्रभावित

कर्मचारियों को लगातार नौकरी से निकाले जाने से फिलहाल ट्विटर की स्थित कुछ ठीक नहीं है। यहां ऑपरेशन से लेकर कंटेन्ट रेगुलेट करने की समस्या हो रही है। वहीं मस्क ने कहा कि उन्हें ट्विटर को स्थिर करने और इसके फाइनेंस स्ट्रक्चर को सही करने के लिए इस साल के अंत तक का समय लगेगा। 

रेंट नहीं दे पा रहा ट्विटर?

बता दें कि मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने के बाद केवल ऑपरेशन की दिक्कतें नहीं हैं बल्कि फाइनेंस इतनी बुरी तरह प्रभावित हुआ है कि ट्विटर अपने सैन फ्रांसिस्को और लंदन स्थित ऑफिसों का रेंट भी नहीं दे सकता। जिसके बाद ट्विटर पर कई केस दर्ज हुए और आखिर में ट्विटर को अपने कई एसेट बेचकर इसकी भरपाई करनी पड़ी।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य