CCTV Footage : श्रद्धा के हत्यारे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, बैग में क्या बॉडी पार्ट्स ले जा रहा था आफताब?

इस मामले को लेकर पुलिस की टीमें मुंबई, गुड़गांव और हिमाचल प्रदेश तक जा चुकी हैं, जहां श्रद्धा और आफताब साथ रहे थे।

ट्रेंडिंग डेस्क. श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच श्रद्धा के हत्यारे आफताब पूनावाला का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आया है। CCTV फुटेज में आफताब एक सड़क पर अकेले बैग टांगकर जाता हुआ दिख रहा है। पुलिस ने इस वीडियो को जांच में लिया है। वहीं इसके आधार पर आफताब से पूछा जाएगा कि वह बैग में क्या ले जा रहा था।

हर एंगल से जांच कर रही पुलिस

Latest Videos

जानकारी के मुताबिक ये वीडियो 18 अक्टूबर का बताया जा रहा है। भले ही ये हत्या के महीनों बाद का वीडियो है पर पुलिस किसी भी एंगल को नहीं छोड़ना चाहती। जांच अधिकारी आफताब के बारे में हर तरह की जानकारी जुटाने में लगे हुए, जिसके बाद आफताब का सबसे पहला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस को शक है कि आफताब ने श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स लंबे समय तक फ्रिज में जमाकर रखे थे और वायरल वीडियो में जो बैग नजर आ रहा है, उसमें श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स रहे होंगे।

 

सामने आएंगे खौफनाक राज

पुलिस इस वीडियो की जांच के बाद आफताब से पूछताछ करेगी क्योंकि कोर्ट में ये वीडियो एक तरह से सबूत के तौर पर पेश किया जा सकता है। हलांकि, वीडियो में आफताब का चेहरा उतना स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है। बता दें कि इस मामले को लेकर पुलिस की टीमें मुंबई, गुड़गांव और हिमाचल प्रदेश तक जा चुकी हैं, जहां श्रद्धा और आफताब साथ रहे थे। वहीं आफताब को लेकर मर्डर सीन रीक्रिएट भी कराया गया है। इस मामले और भी खौफनाक जानकारियां सामने आ सकती हैं।

यह भी पढ़ें : आफताब का होगा नार्को टेस्ट, जानें कैसे इस टेस्ट से सच उगल देता है अपराधी

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...