CCTV Footage : श्रद्धा के हत्यारे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, बैग में क्या बॉडी पार्ट्स ले जा रहा था आफताब?

Published : Nov 20, 2022, 11:11 AM ISTUpdated : Nov 20, 2022, 11:20 AM IST
CCTV Footage : श्रद्धा के हत्यारे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, बैग में क्या बॉडी पार्ट्स ले जा रहा था आफताब?

सार

इस मामले को लेकर पुलिस की टीमें मुंबई, गुड़गांव और हिमाचल प्रदेश तक जा चुकी हैं, जहां श्रद्धा और आफताब साथ रहे थे।

ट्रेंडिंग डेस्क. श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच श्रद्धा के हत्यारे आफताब पूनावाला का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आया है। CCTV फुटेज में आफताब एक सड़क पर अकेले बैग टांगकर जाता हुआ दिख रहा है। पुलिस ने इस वीडियो को जांच में लिया है। वहीं इसके आधार पर आफताब से पूछा जाएगा कि वह बैग में क्या ले जा रहा था।

हर एंगल से जांच कर रही पुलिस

जानकारी के मुताबिक ये वीडियो 18 अक्टूबर का बताया जा रहा है। भले ही ये हत्या के महीनों बाद का वीडियो है पर पुलिस किसी भी एंगल को नहीं छोड़ना चाहती। जांच अधिकारी आफताब के बारे में हर तरह की जानकारी जुटाने में लगे हुए, जिसके बाद आफताब का सबसे पहला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस को शक है कि आफताब ने श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स लंबे समय तक फ्रिज में जमाकर रखे थे और वायरल वीडियो में जो बैग नजर आ रहा है, उसमें श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स रहे होंगे।

 

सामने आएंगे खौफनाक राज

पुलिस इस वीडियो की जांच के बाद आफताब से पूछताछ करेगी क्योंकि कोर्ट में ये वीडियो एक तरह से सबूत के तौर पर पेश किया जा सकता है। हलांकि, वीडियो में आफताब का चेहरा उतना स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है। बता दें कि इस मामले को लेकर पुलिस की टीमें मुंबई, गुड़गांव और हिमाचल प्रदेश तक जा चुकी हैं, जहां श्रद्धा और आफताब साथ रहे थे। वहीं आफताब को लेकर मर्डर सीन रीक्रिएट भी कराया गया है। इस मामले और भी खौफनाक जानकारियां सामने आ सकती हैं।

यह भी पढ़ें : आफताब का होगा नार्को टेस्ट, जानें कैसे इस टेस्ट से सच उगल देता है अपराधी

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

1BHK का मंथली किराया 8 लाख! वायरल वीडियो देख चौंक गए लोग
सुबह के 3 बजे बालकनी में फंसा लड़का, बाहर निकलने का जुगाड़ हुआ वायरल