कपल ने 'भारतीय सेना' को भेजा निमंत्रण-'Dear Heroes! आपकी वजह से हम खुशी-खुशी शादी कर रहे हैं'

Published : Nov 19, 2022, 01:11 PM ISTUpdated : Nov 19, 2022, 01:21 PM IST
कपल ने 'भारतीय सेना' को भेजा निमंत्रण-'Dear Heroes! आपकी वजह से हम खुशी-खुशी शादी कर रहे हैं'

सार

शादी का यह निमंत्रण कार्ड साेशल मीडिया पर वायरल है। केरल के एक जोड़े ने भारतीय सेना को अपनी शादी में आमंत्रित करते हुए एक सुखद नोट(wholesome note) लिखा। इसके जवाब में सेना ने भी कपल को अपनी ओर से शुभकामनाएं भेजीं।

ट्रेंडिंग न्यूज. शादी के निमंत्रण कार्ड ही अपने आप में अनूठे होते हैं। लोग शादी कार्ड पर क्रियेटिविटी दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। शादी कार्ड पर लिखे जाने वो संदेश भी अपने-आप में खास होते हैं, लेकिन केरल के एक कपल का शादी कार्ड सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। आखिर हो भी क्यों न? उसने पूरी भारतीय सेना को शादी में न्यौता दे डाला। पढ़िए पूरी डिटेल्स..


केरल के एक जोड़े ने भारतीय सेना को अपनी शादी में आमंत्रित करते हुए एक सुखद नोट(wholesome note) लिखा। इसके जवाब में सेना ने भी कपल को अपनी ओर से शुभकामनाएं भेजीं। कपल की शादी 10 नवंबर को हुई। इस कपल का नाम है-राहुल और कार्तिका। कपल ने भारतीय सेना को एक सौहार्दपूर्ण नोट के साथ अपनी शादी का निमंत्रण भेजा था। नोट में कपल ने लिखा है कि वे देश के प्रति उनके प्यार, दृढ़ संकल्प और देशभक्ति के लिए सेना के आभारी हैं। उन्होंने आगे कहा, "हमें सुरक्षित रखने के लिए हम आपके आभारी हैं। आपकी वजह से हम चैन की नींद सोते हैं। हमें अपने प्रियजनों के साथ खुशहाल दिन देने के लिए धन्यवाद। आपकी वजह से हम खुशी-खुशी शादी कर रहे हैं। हमें आपको हमारे विशेष दिन पर आमंत्रित करते हुए बेहद खुशी हो रही है। हम आपकी उपस्थिति और आशीर्वाद की कामना करते हैं।"

इस पर भारतीय सेना ने अपने आफिसियल इंस्टाग्राम पेज पर निमंत्रण पत्र शेयर किया और शुभकामना दीं। इसमें लिखा कि #IndianArmy शादी के निमंत्रण के लिए राहुल और कार्तिका को ईमानदारी से धन्यवाद देती है और कपल को एक बहुत ही खुशहाल और आनंदमय वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं देती है। #TogetherForever"
 
इंडियन आर्मी के आफिसियल इंस्टाग्राम पर शेयर इस शादी के कार्ड को 84.3 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं। कई लोगों ने रिप्लाई करते हुए कपल को अपनी ओर से भी शुभकामनाएं दीं। एक यूजर ने लिखा कि रेड बॉक्स में कवर्ड लाइन 1000 प्रतिशत सही है। किसी ने लिखा कि दिस इज सो अवेसम। किसी ने जय हिंद लिखा, तो किसी ने बेस्ट विसेज दीं। कपल ने अपने निमंत्रण की शुरुआत 'डियर हीरो' शब्द से की थी।

यह भी पढ़ें
NASA का सबसे बड़ा मून मिशन 'आर्टेमिस-1' तीसरी कोशिश में हुआ लॉन्च, पढ़िए पूरी डिटेल्स
बिना दोनों पैरों के 'कारगिल हीरो' को अपने बीच देखकर राहुल गांधी ने किया सैल्यूट, जानिए कौन हैं जाबांज दीपचंद? 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

1BHK का मंथली किराया 8 लाख! वायरल वीडियो देख चौंक गए लोग
सुबह के 3 बजे बालकनी में फंसा लड़का, बाहर निकलने का जुगाड़ हुआ वायरल