Chand Nawab का वीडियो वायरल: कहा- मुंह में घुस रही है मिट्टी, रेतीले तूफान में उड़ जाएंगे दुबले-पतले लोग

Published : Jan 24, 2022, 10:37 AM ISTUpdated : Jan 24, 2022, 11:13 AM IST
Chand Nawab का वीडियो वायरल: कहा- मुंह में घुस रही है मिट्टी, रेतीले तूफान में उड़ जाएंगे दुबले-पतले लोग

सार

चांद नबाव ने कहा कि ये तूफान बड़ा ही खूबसूरत है आप लोग अपनी फैमिली के साथ आकर इस तूफान को देखें। आपको बता दें, चांद नबाव खास अंदाज में रिपोर्टिंग करने के लिए मशहूर हैं।  

ट्रेंडिंग डेस्क. अपनी यूनिक रिपोर्टिंग के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाले  पाकिस्तान के रिपोर्टर चांद नवाब (chand nawab) का वीडियो एक बार फिर से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में वो पाकिस्तान के कराची में रिपोर्टिंग कर रहे हैं। वीडियो में चांद नबाव कराची में रेतीले तूफान में रिपॉर्टिंग (karachi dusty storm ) करते हुए नजर आ रहे हैं। रिपोर्टिंग करते हुए उन्होंने कहा कि इस तूफान में दुबले पतले लोग बाहर ना निकलें नहीं तो वो हवा के साथ उड़ सकते हैं। चांद नबाव की रिपोर्टिंग देखकर लोग हंसी से लोटपोट हो रहे हैं। 

चांद नबाव ने कहा कि ये तूफान बड़ा ही खूबसूरत है आप लोग अपनी फैमिली के साथ आकर इस तूफान को देखें। आपको बता दें, चांद नबाव खास अंदाज में रिपोर्टिंग करने के लिए मशहूर हैं।  चांद नबाव इस वीडियो में खड़े होकर रिपोर्टिंग कर रहे है तो कभी ऊंट के ऊपर बैठर कराची में आए तूफान की जानकारी दे रहे हैं। 

क्या कह रहे हैं चांद नवाब
चांद नवाब तेज हवाओं और उड़ती हुई रेत के बीच खड़े होकर रिपोर्टिंग कर रहे हैं। वह कहते हैं, 'कराची का मौसम बहुत खुशगवार है, ठंडी-ठंडी हवाएं चल रही हैं। शहरों से लोग इस तूफान को देखने के लिए आ सकते हैं। मेरे बाल उड़ रहे हैं, मुंह में मिट्टी जा रही है, आंखें नहीं खुल रही हैं। दुबले-पतले और कमजोर लोग आज समंदर के किनारे न आएं, नहीं तो हवा के साथ उड़ सकते हैं।' उन्होंने कहा कि कराची का मौसम इतना अच्छा है कि आपको मिडिल ईस्ट जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 

 

ऊंट पर बैठकर बताया नजारा
रिपोर्टिंग के दौरान चांद नवाब एक ऊंट पर बैठे नजर आ रहे हैं। वह कहते हैं, 'मैं इस वक्त अरब के किसी रेगिस्तान में नहीं बल्कि कराची के समुद्री किनारे पर मौजूद हूं। कराची में आज दुबई और सऊदी अरब नजर आ रहे हैं।' इससे पहले चांद नवाब का पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी के साथ इंटरव्यू सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हुआ था। 

कौन हैं चांद नवाब
दरअसल, चांद नवाब पाकिस्तान के एक रिपोर्टर हैं। रेलवे स्टेशन में रिपोर्टिंग करने का उसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए था जिसके बाद वो फेमस हो गए थे। बता दें कि चांद नवाब वही रिपोर्टर हैं, जिनके रोल को फिल्म बंजरंगी भाईजान में नवाजुद्दीन सिद्धीकी ने निभाया था। 

इसे भी पढ़ें- क्या होती है होलोग्राम मूर्ति? इंडिया गेट पर कैसे दिखेगी नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति

NASA ने दिखाया सूर्य का अद्भुत नजारा, Video देख होगा सबसे सुखद अनुभव

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो