मार्कशीट से नहीं नाप सकते योग्यता: अगर ऐसा होता तो इन अफसरों के बोर्ड के नंबर जान लीजिए

Published : Jul 09, 2022, 07:04 PM IST
मार्कशीट से नहीं नाप सकते योग्यता: अगर ऐसा होता तो इन अफसरों के बोर्ड के नंबर जान लीजिए

सार

सोशल मीडिया पर आईएएस अफसर अवनीश शरण ने दसवीं की मार्कशीट शेयर की है, जिसमें देखा जा सकता है कि यह परीक्षा उन्होंने थर्ड डिविजन से पास की। वहीं, हाल ही में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अफसर दलपत सिंह ने भी 12वीं की मार्कशीट शेयर की थी। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अफसर अवनीश शरण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनके ट्वीट रोचक तो होते ही हैं, अक्सर प्रेरणादायक भी होते हैं। बिहार के रहने वाले अवनीश शरण ने हाल ही में अपनी दसवीं कक्षा की मार्कशीट को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। 

यूपीएससी-सिविल सर्विस एग्जाम कितना कठिन है, यह बात शायद हर कोई बेहतर तरीके से जानता होगा। सभी ऐसा मानते हैं कि जिसने दसवीं और बारहवीं के बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन किया, वे इस एग्जाम को निकाल लेंगे। हालांकि, यह एक तरह का भ्रम ही है, क्योंकि ऐसे कई केस सामने आए हैं, जिनमें बंदा दसवीं या बारहवीं में अच्छे नंबर नहीं ला पाता, मगर बाद में वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं और सिविल सर्विस या फिर एमबीबीएस और इंजीनियरिंग एग्जाम में सफल होते हैं। हर साल सिविल सर्विस परीक्षा में देशभर से लाखों स्टूडेंट शामिल होते हैं, मगर इसमें सफल करीब दो सौ होते हैं। ऐसे में अवनीश शरण का ट्वीट लोगों के लिए एक प्रेरक संदेश हो सकता है। 

 

 

'पढ़ता नहीं था, बस क्रिकेट खेलता रहता था' 
अवनीश शरण ने अपनी दसवीं की मार्कशीट ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। बिहार बोर्ड की यह मार्कशीट 1996 की है। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया है कि उन्हें लगभग थर्ड डिविजन वाले नंबर मिले। उन्होंने कम नंबर आने की वजह बताते हुए कहा, तब पढ़ाई में रूचि नहीं थी। क्रिकेट खेलते रहते थे। बाद में कम नंबर आए तो शर्मिंदगी महसूस होने लगी और तब पढ़ाई में जुट गया। आईएएस अफसरों की तरफ ध्यान आकर्षित होता था, इसलिए यूपीएससी की तैयारी शुरू की और 2002 में सफल हुआ। 

12वीं में दो बार फेल हुए, पूरी पढ़ाई में 19 बार, आज बने हैं अफसर 
वहीं, एक अधिकारी ऐसे भी हैं, जिन्हें 12वी की परीक्षा पास करने में दो साल लगे। दलपत सिंह राजस्थान प्रशासनिक सेवा में अधिकारी हैं। आप भरोसा नहीं करेंगे, 12वी की परीक्षा में वे दो बार फेल हुए। इन दिनों राजस्थान के एक संस्थान में वित्त नियंत्रक अधिकारी हैं। यही नहीं, वे कई और परीक्षाओं में फेल होते रहे हैं। पूरी पढ़ाई के दौरान एक या दो बार नहीं बल्कि, 19 बार फेल हो चुके हैं, मगर मेहनत और लगने के बल पर सफल हुए। 

हटके में खबरें और भी हैं..

नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं

दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

महिला ने बच्चे को दिया जन्म, लंबाई और वजन जानकर हर कोई है दंग  

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

16 साल बाद मिला 2010 में ऑर्डर किया हुआ अनोखा सामान, रिएक्शन वायरल
10 साल बाद सख्त टीचर से मिली लड़की, क्या हुआ इसके बाद-वीडियो हुआ वायरल