अगर बाहर खाने के शौकीन हैं तो जरूर पढ़िए ये खबर..कहीं आपकी जेब से तो नहीं निकल रहे ज्यादा पैसे

सोशल मीडिया पर ऑनलाइन फूड आइटम्स के रेट को लेकर बहस छिड़ी हुई है। राहुल काबरा नाम के शख्स ने लिक्ंडइन प्रोफाइल पर दो फोटो शेयर करके बताया है कि कैसे फूड डिलीवरी चेन कंपनी जोमाटो कस्टमर्स से अधिक पैसे ले रही। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 9, 2022 8:38 AM IST

मुंबई। अगर आप बाहर का खाना खाने के शौकीन हैं और अक्सर रेस्त्रां से मंगाकर खाते हैं, तो फिर यह खबर आपको पढ़नी चाहिए। कुछ लोग सीधे रेस्त्रां से खाना मंगा लेते हैं तो कई लोग फूड डिलीवरी चेन जोमाटो या फिर स्विगी की मदद लेते हैं। इन मीडिएटर कंपनियों के जरिए वे घर बैठकर मोबाइल से ही मनचाहा खाना ऑर्डर करते हैं और कुछ देर में डिलीवरी मैन खाना लेकर हाजिर हो जाता है। 

बहरहाल, ये तो रही खाना ऑर्डर करने वाली बात। इनमें बहुत से लोग होते हैं, जो आंख बंद करके काम करते हैं। उन्हें इससे कोई मतलब नहीं रहता कि खाने का दाम क्या है और घर आकर वह आपको कितने का मिल रहा है। वे बस पेमेंट बटन दबाए, खाते में पैसा है तो कट गया और काम खत्म। मगर कुछ लोग थोड़ा हिसाब के पक्के होते हैं। तोल-मोल-भाव करते रहते हैं, जिससे ठगे नहीं जाएं। 

राहुल काबरा ने ऑनलाइन फूड ऑर्डर किया अलग-अलग तरीके से 
इन दिनों सोशल मीडिया पर इसी को लेकर जबरदस्त बहस हो रही है। मामला इतना बढ़ गया कि जोमाटो को आकर अपना जवाब भी देना पड़ा। इसमें ऑनलाइन आर्डर करने पर खाने की कीमत और सीधे रेस्त्रां से मंगाने पर उसी खाने की कीमत को लेकर बात हो रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर इस बहस की शुरुआत राहुल काबरा नाम के शख्स ने अपने लिक्ंडइन प्रोफाइल पर एक पोस्ट से की। इसके बाद बात बढ़ी और कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक पहुंच गई। 

दोनों जगह फूड आइटम एक, मगर जोमाटो ने वसूला ज्यादा पैसा 
राहुल ने लिंक्डइन पोस्ट में एक ऑर्डर का जोमाटो बिल और वही ऑर्डर रेस्त्रां के ऑफलाइन बिल को शेयर किया और बताया कि दोनों में काफी अंतर है। ये दोनों फूड आइटम एक ही थे। एक ही रेस्त्रां के थे, मगर रेट अलग-अलग। मतलब साफ था, जिसमें राहुल यह बताना चाह रहे थे कि फूड डिलीवरी चेन कंपनी जोमाटो से ऑर्डर उन्हें महंगा पड़ रहा है। राहुल के मुताबिक, जो खाना बना रहा है यानी रेस्त्रां, उससे ज्यादा पैसे जोमाटो कमा रहा है, सिर्फ वहीं खाना हम तक पहुंचाकर। 

जोमाटो ने राहुल से वसूल 178 रुपए ज्यादा 
राहुल ने जो बिल शेयर किया, उसमें स्पष्ट दिख रहा कि जोमाटो ने 75 रुपए के कूपन से छूट देने के बाद भी खाने की कीमत 690 रुपए वसूल की, जबकि रेस्त्रां ने उसी खाने की कीमत 512 रुपए ली। राहुल ने कहा कि उसी खाने के लिए जोमाटो ने उनसे 178 रुपए अधिक लिए। उनके इस पोस्ट पर हजारों यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं, जोमाटो ने भी इस पर जवाब देते हुए कहा, हम कस्टमर और रेस्त्रां के बीच मीडिएटर की भूमिका में होते हैं। रेस्त्रां पार्टनर्स जो कीमत लागू करते हैं, उस पर हमारा नियंत्रण नहीं होता। जोमाटो ने ये भी कहा कि उसने रेस्त्रां को राहुल की चिंता के बारे में बता दिया है और उस पर फैसला लेने की अपील की है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं

दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

महिला ने बच्चे को दिया जन्म, लंबाई और वजन जानकर हर कोई है दंग  

Read more Articles on
Share this article
click me!