
वायरल न्यूज,child creates bappa idol viral video Ganesh Chaturthi । देशभर में गणेशोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। घर-घर में गणपति बप्पा बिराज रहे हैं। वहीं इस बीच एक मासूम बच्चा जो गणेश प्रतिमा को आकार दे रहा है, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। इसमें इस नन्हा बालक पूरे मनोयोग से भगवान गजानन की मूर्ति तैयार करता दिख रहा है। वो इसमें एक्सपर्ट भी है, सधे हुए हाथों सो वो लंबोदर की सूंड को आकार दे रहा है। इस दौरान उसका वीडियो कैप्चर किया जा रहा है, लेकिन पलभर के लिए भी उसका ध्यान भंग नहीं होता है। उसकी इस तन्मयता को देख यूजर्स उसकी तारीफ किए बिना नहीं रहे।
मूर्ति कला में एक्सपर्ट है मासूम बच्चा
@Gulzar_sahab के एक्स अकाउंट पर गणेश चतुर्थी के दिन यानि 7 सितंबर 2024 को एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें करीब 8- 10 साल का एक बालक गणेश प्रतिमा का निर्माण कर रहा है। वो गजानन को सूंड को सही रूप दे रहा है, उसकी ये कला अद्भुत है, वो अपने काम को इस खूबसूरती से अंजाम देता है कि देखने वाले सरप्राइज हो जाते हैं।
मुंबई में भव्य तरीके से सेलीब्रेट किया जाता है गणेशोत्सव
मुंबई में गणेशोत्सव खूब धूमधाम से मनाया जाता है, इस लाल बाग के राजा की छटा तो देखते ही बनती है। इस पांडाल में मुकेश अंबानी एंड फैमिली अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान समेत तमाम बड़े सेलेब्रिटी शीश नवाने पहुंचते हैं। मायानगरी में कई गणेश पांडालों में खूब भीड़ उमड़ती है। वहीं सोशल मीडिया पर इस समय भव्य गणपति प्रतिमाओं की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
गणपति बप्पा मोरिया !!गणपति बप्पा मोरया!! 🌹🙏#GaneshChaturthi2024
गणेश चतुर्थी की सभी !! देशवासियों !!को हार्दिक शुभकामनाएं!! 🌹🙏#GaneshChaturthi#श्री_गणेश pic.twitter.com/WP6DTYlMse
ये भी पढ़ें -
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News