
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक अजीबो-गरीब मामला वायरल हो रहा है। दरअसल, बच्चे मासूम होते हैं, यह हर कोई जानता है। इसी मासूमियत में कई बार वे ऐसी हरकतें कर जाते हैं, जिसका खामियाजा माता-पिता को भुगतना पड़ता है। आज हम एक ऐसे ही मामले के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें बच्चे की मासूमियत की वजह से पिता को थोड़ी परेशानी हुई।
दरअसल, यह मामला ब्रिटेन के ग्लास्टबरी का है। यहां एक सैनिटरी शोरूम में एक दंपति अपने चार साल के बच्चे के साथ गए थे। शोरूम में कई डमी टॉयलेट पॉट डिस्प्ले के लिए रखे गए थे। बच्चे ने उसे असली पॉट समझ लिया और उस पर बैठकर पॉटी कर दी।
डमी टॉयलेट को असली समझ बैठा बच्चा और करने लगा पॉटी
इस दंपति का नाम शाज ओवन और एरोन अख्तर है। ये दोनों ब्रिटेन के ग्लास्टनबरी में बीएंडक्यू स्टोर में गए थे। यहां चार साल के बच्चे ने डमी टॉयलेट को असली समझ पॉटी कर दी। बेटे को पॉटी करता देख मां दौड़कर उसके पास पहुंची। उसे हटाने की कोशिश की, मगर वह तब तक नहीं हटा, जब तक उसने पूरी पॉटी नहीं कर ली। शाज ने इस दिलचस्प मामले को फेसबुक पर पोस्ट किया है। उन्होंने इस घटना की कुछ फोटो भी फेसबुक पोस्ट में शेयर की हैं।
घटना को देखकर सभी हैरान थे, मगर सभी हंस भी रहे थे
शाज के मुताबिक, जब तक हम कुछ समझ पाते, खेल खत्म हो चुका था। बच्चा पॉटी करता रहा और हम सब देखते रहे। मैं यह नहीं समझ पा रहा था कि अब आगे क्या होगा। मैनेजर को हम क्या जवाब देंगे या वह हमारे साथ कैसा बर्ताव करेगा। अच्छी बात यह रही कि शोरूम मैनेजर ने इस मामले में अपनी सह्रदयता दिखाई और गुस्सा नहीं किया। बाद में मैंने अपने हाथ से पॉटी साफ कर दी। वहां मौजूद सभी लोग इस घटना को देखकर न सिर्फ हैरान थे बल्कि हंस भी रहे थे।
25 साल की युवती ने बुजुर्ग के सामने उतारे कपड़े, पूछा- मैं कैसी लग रही हूं, और फिर...
यहां बचपन में ही बाप से कराई जाती है बेटी की शादी, जिन्हें समझती हैं पिता, वो असल में होता है पति