टॉयलेट में सिगरेट पी तो ऑनलाइन हो जाएंगे वायरल, आ गया एक अनोखा सिस्टम!

Published : Dec 26, 2025, 10:13 AM IST
टॉयलेट में सिगरेट पी तो ऑनलाइन हो जाएंगे वायरल, आ गया एक अनोखा सिस्टम!

सार

चीन के शॉपिंग मॉल्स ने स्मोकिंग रोकने का एक नया तरीका निकाला है। अगर कोई टॉयलेट क्यूबिकल में सिगरेट पीता है, तो उसका दरवाजा पारदर्शी हो जाएगा और अंदर का शख्स बाहर से दिखने लगेगा। यह सिस्टम अब चर्चा का विषय बन गया है। 

पब्लिक टॉयलेट्स में सिगरेट पीने वाले बहुत लोग हैं। लेकिन, इसे रोकने के लिए चीन के शॉपिंग सेंटर्स ने जो तरीका निकाला है, वह अब खूब चर्चा में है। यह अनोखा तरीका ग्वांगडोंग प्रांत के शेनझेन में शुइबेई इंटरनेशनल सेंटर और शुइबेई जिनझुओ बिल्डिंग जैसे ज्वेलरी शॉपिंग मॉल्स के मेन्स टॉयलेट में लागू किया गया है। 16 दिसंबर से ही यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। टॉयलेट के अंदर छिपकर सिगरेट पीने से रोकने के लिए, इसके दरवाजों पर एक खास तरह का फ्रॉस्टेड ग्लास लगाया गया है।

जब कोई टॉयलेट के अंदर सिगरेट पीता है, तो कुछ ही पलों में बिजली बंद हो जाती है। उस समय, ग्लास पर जमी धुंध हट जाती है और वह पूरी तरह पारदर्शी हो जाता है, जिससे क्यूबिकल के अंदर सिगरेट पीने वाले व्यक्ति को बाहर से देखा जा सकता है। इस सिस्टम के बारे में लोगों को बताने के लिए, शॉपिंग सेंटर्स के दरवाजों पर एक नोटिस भी लगाया गया है। इसमें लिखा है, "अगर आप टॉयलेट के अंदर सिगरेट पीते हैं, तो ग्लास पारदर्शी हो जाएगा। इसलिए, अपनी सिगरेट पीने की इच्छा पर काबू रखना ही बेहतर है, वरना आप ऑनलाइन वायरल हो जाएंगे।"

ये दोनों शॉपिंग मॉल ऐसी जगहें हैं जहां स्मोकिंग बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाती। यहां स्मोकिंग रोकने के दूसरे तरीके भी हैं। लेकिन, टॉयलेट के अंदर का यह ग्लास सिस्टम बड़ी बहस की वजह बन गया है। भले ही इरादा अच्छा हो, लेकिन इस कदम को लेकर नेटिजन्स (इंटरनेट यूजर्स) की तरफ से काफी आलोचना हो रही है। उनका कहना है कि इसे लागू करने से लोगों की प्राइवेसी पर असर पड़ेगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सांता के हाथ में भी बंदूक? पुलिस के हत्थे चड़ गया 'सांता और पत्नी'-मजेदार Video Viral
Dhurandhar के गाने पर Rupali Ganguly की मां का वीडियो वायरल, Ranveer Singh बने फैन