क्या बला है 'Flash' शादियां, महिलाएं कर रही महीने में 15 लाख तक की कमाई

Published : Nov 28, 2024, 03:23 PM IST
pali rajasthan dulhan

सार

चीन में 'फ्लैश मैरिज' के नाम पर पुरुषों से ठगी का मामला सामने आया है। महिलाएं शादी कर पैसे लेकर फरार हो जाती हैं। एक महिला ने तो 3 महीने में 35 लाख रुपये कमा लिए!

वायरल न्यूज, china flash weddings matchmaking scam bride fraud online dating । चीन में इस समय एक नया धंधा चल रहा है। महिलाओं ने 'फ्लैश' शादियां फिर तलाक को आमदना का जरिया बना लिया है। एक महिला ने 3 महीने में 35 लाख रुपये कमाए। इस समय चीन में मैचमेकिंग घोटाला सबसे ज्यादा सुर्खियों में है, यहां "फ्लैश मैरिज" के जरिए पुरुषों का शोषण किया है, जहां महिलाएं खुद को दुल्हन के रूप में पेश करती है, पुरुषों से धन ऐंठती हैं, फिर अचानक गायब हो जाती हैं।

एक ही एरिया में सैकड़ों शिकायतें दर्ज

ऑनलाइन डेटिंग और मैचमेकिंग बिजनेस तेजी से पैर पसार रहा है। अब लोगों में अपने आसपास या समाज से ज्यादा इंटरनेट और सोशल मीडिया पर समय बिताते हैं। लाइफ पार्टनर चुनने के लिए डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर डिपेंडेंसी बढ़ गई है। वहीं लोगों की इस कमजोरी का मैक मेकर जमकर फायदा उठा रहे हैं। चायना की पुलिस ने पिछले साल मार्च से ऐसे कई मामले दर्ज किए हैं, जिसमें लोगों को दुल्हन दिलाने के नाम पर ठगी की गई है। गुइयांग, गुइझोउ प्रांत की एक अदालत के सितंबर में जारी एक बयान के मुताबिक, हुआगुओयुआन इलाके के एक पुलिस स्टेशन को बीते साल मार्च से मैचमेकिंग धोखाधड़ी की 180 रिपोर्टें मिली हैं।

दुल्हन बनकर की लाखों की कमाई

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की दी गई जानकारी के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिमी चीन में मैचमेकिंग कंपनियों का एक ग्रुप ऐसे लोगों को टारगेट कर रहा है, जो बेसब्री से दुल्हन तलाश रहे हैं। पुलिस को की गई शिकायत के बाद जांच में ये बात सामने आई है, जहां कुछ एजेंसी के जरिए महिलाओं ने खुद को दुल्हन की तरह पेश किया था। इनमें से कुछ महिलाओं ने कुछ ही महीनों में 300,000 युआन (35 लाख रुपये) तक की कमाई भी की।

आखिर क्या बला है flash weddings

SCMP की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के लिए इच्छुक पुरुषों को एजेंसी द्वारा चुनी गई महिलाओं से मिलने के कुछ ही दिनों बाद शादी करने का झांसा दिया गया। उन्हें एजेंसी के साथ कॉन्ट्रेक्ट भी साइन कराया गया। इसके बाद दुल्हन से शादी कराने के लिए लाखों युआन का पेमेंट लिया गया। कुछ समय तक लड़कियां इन पुरुषों के कॉन्टेक्ट में रहीं, इसके बाद रफूचक्कर हो गईं। इस तरह की घटनाओं को यहां "flash weddings" कहा जाता है।

ये भी पढ़ें- 

शादी में भाइयों का धमाकेदार डांस, लोग बोले- किराए पर मिलेंगे क्या?

 

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ