बेटे की बर्थडे पार्टी पर कुर्बान कर दी 4 CR की कार, लोगों ने कहा- ये पागलपन है

Published : Nov 28, 2024, 01:03 PM IST
Ferrari car

सार

दुबई में एक बर्थडे पार्टी में बच्चों ने 4 करोड़ की फेरारी पर पेंटिंग कर दी! इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, देखें क्या है पूरा मामला।

वायरल न्यूज, kids birthday party dubai yellow ferrari 4 crore car painting । बच्चों के बर्थडे के लिए पेरेंटस खास आयोजन करते हैं। उनकी पसंद के खिलौने और दूसरी चीजें जरुर दिलाते हैं। फाइव स्टार होटल में पार्टी, मंहगे गिफ्टस तो अब आम बता है, कई मौकों पर मां- बाप बच्चों को फॉरेन ट्रिप पर भी ले जाते हैं। ये सब बच्चों की खुशी के लिए किया जाता है, लेकिन क्या करोड़ों रुपए केवल इसलिए बर्बाद किए जा सकते हैं, जिससे बच्चों को मनमानी के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। यकीनन आपको जवाब ना होगा। लेकिन वायरल वीडियो देखकर हो सकता है आपको गुस्सा आ जाए, या आप पेरेंटस की वेबकूफी पर हंसे।

4 करोड़ की कार को किया बच्चों के हवाले

dubaielevated इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस क्लिप में एक शानदार जन्मदिन की पार्टी को दिखाया गया है, जहां बच्चे $500,000 (लगभग ₹4 करोड़) की कीमत वाली यलो फेरारी पर बेतरतीब तरीके से पेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। क्लिप में 10 से 15 बच्चे कार को डार्क ग्रीन और दूसरे रंगों से कलर करने में जुटे हुए हैं। इस दौरान एक शख्स बच्चों को लगातार ऐसा करने के लिए एनकरेज कर रहा है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, “बच्चों की बर्थडे पार्टी के लिए $500k की कार का इस्तेमाल किया जा रहा है! केवल दुबई में होता है!”

 

 

नेटीजन्स ने पेरेंट्स को लिया आड़े हाथों

वीडियो को अब तक 3 मिलियन प्लस व्यूज मिल चुके हैं। इसे हजारों लाइक्स और कॉमेंट्स भी मिले हैं। कई नेटिज़न्स ने इस वीडियो पर पेरेंट्स को क्रिटिसाइज भी किया है। एक यूजर ने कमेंट किया, "जब आपके पास पैसा तो हो, लेकिन कॉमन सेंस ना हो।" एक दूसरे ने कहा, "अपने बच्चों को एक महंगी कार को बर्बाद करना सिखाना न तो आर्ट है और न ही समझदारी।" इससे आपके बच्चों को कभी अच्छी शिक्षा नहीं मिलेगी।

 

PREV

Recommended Stories

श्रीराम ने बसाया था Australia? अनिरुद्धाचार्य के दावे का वीडियो वायरल, कमेंट की हुई बौछार
स्टेज पर दुल्हन का चुपके वाला 'कांड' वायरल, यूजर ने कहा- भाई की तो किस्मत खुल गई