
ट्रेंडिंग डेस्क, Chinese groom watch livestream of his wedding : चीन में एक दूल्हे को कोविड परीक्षण नियमों ( Covid testing rules) में अचानक बदलाव के कारण अपनी शादी को अपने मोबाइल फोन पर लाइव देखने के लिए मजबूर होना पड़ा।
चीन में एक बार फिर कोरोना पैर पसार रहा है। इस वजह से नियम कायदों को बेहद सख्त किया गया है। चीन, कोरोना के खिलाफ जीरो कोविड पॉलिसी को लागू कर चुका है। ऐसे में किसी को भी नियम कायदों को पास आउट नहीं करने दिया जा रहा है। इन नियमों की वजह से एक दूल्हा तय समय पर शादी में जाने से वंचित हो गया । अब अपनी ही मैरिज को मोबाइल पर लाइव देख रहे एक शख्स का वीडियो वायरल हो गया है।
210 मिलियन से अधिक बार देखा गया वीडियो
चीन के ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म वीबो (China's Twitter-like platform, Weibo) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा एक शख्स सीढ़ियों से नीचे उतरती एक दुल्हन को देख रहा है। होटल में शादी की धूमधाम है। सारे लोग जमा हैं, रिश्तेदार दूल्हे का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन ग्रूम को हॉटेल में अपनी ही शादी में जाने की परमिशन नहीं मिल रही है।
यूजर्स ने किए मजेदार कॉमेन्ट
कई यूजर्स ने इस वीडियो पर जमकर कॉमेन्ट किए हैं। इस वीडियो को शूट करने वाला शख्स कहता है कि, शादी शुरू हो गई है, लेकिन दूल्हा बाहर है," वीडियो फिल्मा रहे इस शख्स की यह कहते ही हंसी फूट गई। इस वीडियो में कैप्शन में हैशटैग के साथ लिखा गया, "दूल्हे का कोविड परीक्षण नहीं हुआ और शादी का लाइवस्ट्रीम देखने के लिए बेचारा बाहर बैठ गया" चीन के ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म वीबो पर 210 मिलियन से अधिक बार देखा गया है ।
दुल्हन अंदर- दूल्हा बाहर बीच में हॉटेल के नियम
चीन के झिंजियांग इलाके में गुरुवार को, मिस्टर डेंग के साथ ये घटना हुई है। चीन के टिकटॉक में इस घटना के बारे में बताया गया है, जिसमें दूल्हा कह रहा है कि, "हमें बताया गया था कि हमें आयोजन स्थल में प्रवेश करने के लिए चार दिन पुरानी एक कोविड पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी, लेकिन 26 अप्रैल [शादी के दिन] को दोपहर 12 बजे, होटल ने हमें बताया कि कोविड टेस्ट की चार दिन पुरानी नहीं, बल्कि 48 घंटे पुरानी रिपोर्ट दिखाने के बाद ही हॉटेल में एंट्री मिलेगी। ये नया नियम आने के पहले दुल्हन और ज्यादतर रिश्तेदार होटल के अंदर पहुंच गए थे,लेकिन बदकिस्मती से दूल्हा आने में थोड़ा लेट हो गया, इस दौरान नियमों में बदलाव हो गया ।
टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार
दूल्हे ने बताया कि इसके बाद मुझे एक और टेस्ट करवाने के लिए नजदीकी क्लिनिक जाना पड़ा," वहीं शादी में शिरकत करने वाले 20 अन्य मेहमानों को भी उसी कारण से कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने से रोक दिया गया था। मिस्टर डेंग (Mr. Deng) के पास बाहर बैठने और अपने कोविड रिजल्ट का वेट करने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं था।
शादी दोपहर 2 बजे शुरू होनी थी। लेकिन उन्हें शाम चार बजकर 43 मिनट पर ही अंदर जाने दिया गया। इस जोड़े ने आखिरकार शाम 6 बजे शादी कर ली। हालांकि अंत भला तो सब भला की तर्ज पर शादी के बाद दूल्हे ने चैन की सांस ली।
ये भी पढ़ें-
VIDEO: रिटायर्ड नेवी अफसर ने एलेक्सा से पूछे सवाल, मजेदार जवाब सुनकर आएगी हंसी, यूजर्स ने भी दिए दिलचस्प कमेंट
190 साल का हुआ जोनाथन, वैज्ञानिक बोले, धरती का सबसे पुराना जीवित प्राणी है यह, 1832 में हुआ था पैदा
इंतजाम देख यूजर बोले- वाह..हम हैं जुगाड़ किंग, बारातियों को नाचने से नहीं रोक सकी लू, देखिए वायरल