छात्रा ने मांगी पीरियड्स की छुट्टी, यूनिवर्सिटी ने कहा- पहले कपड़े उतारकर सबूत दो

Published : May 26, 2025, 05:07 PM IST
छात्रा ने मांगी पीरियड्स की छुट्टी, यूनिवर्सिटी ने कहा- पहले कपड़े उतारकर सबूत दो

सार

बीजिंग की एक यूनिवर्सिटी में पीरियड्स की छुट्टी मांगने पर छात्रा से कपड़े उतारकर सबूत मांगा गया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी की जमकर आलोचना हो रही है।

पीरियड्स की छुट्टी मांगने पर एक चीनी यूनिवर्सिटी ने छात्रा से कपड़े उतारकर सबूत माँगा, जिसके बाद जमकर विरोध हुआ। बीजिंग के एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी ने छात्रा से पीरियड्स का सबूत देने के लिए कपड़े उतारने को कहा। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, ये घटना गेंग्डान इंस्टीट्यूट ऑफ बीजिंग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में हुई। 15 मई को, एक छात्रा ने अपना अनुभव बताते हुए एक वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया।

इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी की खूब आलोचना हो रही है। छुट्टी पाने के लिए, छात्रा को कैंपस क्लिनिक में जाकर कपड़े उतारकर जांच करवानी पड़ती थी। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में, छात्रा क्लिनिक की एक महिला स्टाफ से इस बारे में सवाल करती दिख रही है।

छात्रा ने पूछा कि क्या सभी को पीरियड्स के दौरान कपड़े उतारकर सबूत दिखाने की ज़रूरत है? स्टाफ ने कहा, 'हाँ, ये कॉलेज का नियम है, मेरा नहीं।' छात्रा ने नियम की लिखित कॉपी मांगी, लेकिन स्टाफ ने नहीं दी।

विवाद बढ़ने पर, यूनिवर्सिटी ने एक बयान जारी कर स्टाफ का बचाव किया। कहा गया कि स्टाफ ने नियमों के मुताबिक काम किया। यूनिवर्सिटी ने कहा कि ये नियम काफी समय से लागू है और छात्रों द्वारा छुट्टी का गलत इस्तेमाल करने के बाद इसे सख्त किया गया।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo Flight Cancellation: गोवा में गुजरातियों का गजब कांड? वीडियो देख नाचने का करेगा मन!
Watch Video: ससुराल के लिए निकली दुल्हन का एक अंदाज देख दूल्हा बोला- भगवान बचाए