Clapping Record : 1 मिनट में 1140 बार तालियां बजाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वीडियो देखकर यकीन करना मुश्किल

Published : Nov 12, 2022, 11:23 AM ISTUpdated : Nov 12, 2022, 11:31 AM IST
Clapping Record :  1 मिनट में 1140 बार तालियां बजाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वीडियो देखकर यकीन करना मुश्किल

सार

डेल्टन को तालियां बजाते देख ऐसा लगता है कि जैसे कोई मशीन गन चल रही हो।

ट्रेडिंग डेस्क. अमेरिका में रहने वाले डेल्टन मायर (Dalton Meyer) ने जो विश्व रिकॉर्ड बनाया है उसपर यकीन करना मुश्किल है। डेल्टन ने 1 मिनट के अंदर 1 हजार 140 बार ताली बजाकर पूरी दुनिया को हैरत में डाल दिया है। उनका ये कारनामा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) में दर्ज किया गया है।

बिजली की रफ्तार से बजाई तालियां

गिनीज बुक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर डेल्टन का वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि डेल्टन बिजली की रफ्तार से तालियां बजा रहे हैं। उनकी तालियों की संख्या रिकॉर्ड करने के लिए एक खास तरह के डिवाइस का इस्तेमाल भी किया गया। डेल्टन के इस वीडियो को देखकर अब पूरी दुनिया उनके लिए ताली बजा रही है।

 

मशीन गन की तरह चलते हैं हाथ

डेल्टन को तालियां बजाते देख ऐसा लगता है कि जैसे कोई मशीन गन चल रही हो। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा स्लो मोशन में भी इस वीडियो काे दिखाया गया, जिसमें इनकी इस अद्भुत कला को करीब से देखा जा सकता है। इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कहा कि इसे देखकर यकीन करना मुश्किल है।

यह भी पढ़ें : गिनीज बुक में दर्ज हुआ दुनिया का सबसे बड़ा 'पन्ना रत्न', इतना है इसका वजन

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार