सिंगापुर के कसीनो में कर दी थी ऐसी हरकत कि भारतीय मूल के व्यक्ति को भेजा गया जेल 

Published : Nov 11, 2022, 07:51 PM IST
सिंगापुर के कसीनो में कर दी थी ऐसी हरकत कि भारतीय मूल के व्यक्ति को भेजा गया जेल 

सार

शख्स की पहचान 26 वर्षीय चिन्नासामी मुनिराज के रूप में हुई है। कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई हुई

ट्रेंडिंग डेस्क. सिंगापुर के एक कसीनो में अपनी गंदी हरकत की वजह से भारतीय मूल के एक व्यक्ति को पांच हफ्तों की जेल हुई है। इस शख्स ने कसीनो खेल के दौरान 34 बार कैश चिप्स चुराई थीं। कैश चिप्स चोरी करने के लिए ये शख्स बेहद चालाकी से पंटर्स को गुमराह कर देता था।

दूसरे की जीत को बताता था खुद की जीत

इस शख्स की पहचान 26 वर्षीय चिन्नासामी मुनिराज के रूप में हुई है। कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई हुई, जिसमें बताया गया कि कैसे ये शख्स बेहद चालाकी से दूसरे की जीती हुई बाजी को अपना बताकर चिप्स चुरा लेता था। Marina Bay Sands Casino मैरिना बे सैंड्स कसीनो के मैनेजर्स ने बताया कि आरोपी ने 10 से 14 जुलाई के बीच लगभग 845 सिंगापुर डॉलर्स (लगभग 50 हजार रु) के चिप्स चुराए थे।

सीसीटीवी से पकड़ी गई चोरी

कसीनो मैनेजर्स की शिकायत पर पुलिस ने चिन्नासामी को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए पहले ये कहा कि उसने सिर्फ दो बार कैश चिप्स चुराए थे। लेकिन बाद में पुलिस ने कसीनो के सीसीटीवी फुटेज सामने रखकर उससे फिर सवाल किया, जिसके बाद उसके पास अपनी इस हरकत को स्वीकारने के अलावा कोई चारा नहीं था। सिंगापुर के कसीनो कंट्रोल एक्ट के तहत ऐसे मामलों में 3 साल तक की जेल के साथ 1 लाख 8 हजार डॉलर (लगभग 85 लाख रु) का जुर्माना लगाया जा सकता है, लेकिन इस मामले में उसे केवल पांच हफ्तों की सजा दी गई।

यह भी पढ़ें : इस पाकिस्तानी फैन की खूबसूरती के लोग हो रहे दीवाने, पाक के फाइनल में पहुंचने से ज्यादा इनके चर्चे

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

PREV

Recommended Stories

CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,
FIR करवा दो और Bigg Boss के लिए करो ट्राय! वायरल वीडियो पर अनुज सचदेवा को मिली सलाह