इस पाकिस्तानी फैन गर्ल का नाम नताशा (Natasha) है। नताशा को पाकिस्तान के कई मैचों के दौरान देखा गया है।

ट्रेंडिंग डेस्क. अपनी बेहतरीन किस्मत की बदौलत पाकिस्तान टी-20 WorldCup के फाइनल में पहुंच गया है पर पाकिस्तान टीम से ज्यादा उसकी इस फैन के सोशल मीडिया पर चर्चे हैं। पाकिस्तान के सेमीफाइनल मैच के दौरान मौहतरमा की एक फोटो क्या वायरल हुई, क्रिकेट फैंस क्रेजी हो गए। जब हमने इन मोहतरमा को खोजा, तो पता चला कि ये पाकिस्तानी फैन ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं और अपनी खूबसूरती से सोशल मीडिया पर लोगों को दीवाना बनाती हैं।

ऑस्ट्रेलिया में रहती है ये पाक फैन

इस पाकिस्तानी फैन गर्ल का नाम नताशा (Natasha) है। नताशा को पाकिस्तान के कई मैचों के दौरान देखा गया है, लेकिन पाक के सेमीफाइनल के बाद इनके फ्लाइंग किस और जोरशोर से पाकिस्तान को चियर करने के वीडियो वायरल हुए। अपने क्रिकेट प्रेम को लेकर वे खुद भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली नताशा ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए भी ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'हम पाकिस्तानी किंग कोहली से प्यार करते हैं।'

Scroll to load tweet…

फाइनल में फिर नजर आएंगी नताशा

नताशा के अकेले ट्विटर पर ही एक लाख फॉलोअर हैं। उनके फोटोज @natashaofficial नाम के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए जा रहे हैं। नतााशा खुद पोस्ट करती हैं कि उनके हजारों इंडियन फैंस और फॉलोअर्स हैं। उन्होंने अपनी एक हॉट फोटो के साथ ट्विटर पर लिखा, 'मैं इसी लुक में पाकिस्तान को सपोर्ट करने फाइनल मैच में आऊंगी।' इसपर कई क्रिकेट फैंस ने कमेंट किया। एक यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान के फाइनल मैच से ज्यादा आपके चर्चे हैं। दूसरे यूजर ने लिखा, 'तुमने ही क्रिकेटर्स का ध्यान भटकाया है।'

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें : दुल्हन बनने जा रही महिला ने मेहमानों के लिए रखी अजीब शर्त, कहा- शादी में आना है तो...

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...