प्रोफेसर को डांटा,कॉलेज खरीदने की धमकी,क्लास में थूका,चला गया छात्र, Viral Video

Published : Sep 28, 2024, 01:27 PM ISTUpdated : Sep 28, 2024, 02:42 PM IST
college student

सार

एक चौंकाने वाली घटना में, एक कॉलेज छात्र ने पूरी क्लास के सामने एक महिला प्रोफेसर को खरी खोटी सुना दी , इसके बाद सोशल मीडिया यूजर ने स्टूडेंट को जमकर खरीखोटी सुनाई है। 

वायरल न्यूज , college student lashes out female professor front of class। कॉलेड गोइंग स्टूडेंट अपने टशन में रहते हैं । ऐसे छात्र यदि पावरफुल फैमिली या बहुत धनी परिवार से आते हैं तो वो पूरी कोशिश करते हैं कि प्रोफेसर और कॉलेज मैनेजमेंट उनका सपोर्ट करें। ज्यादातर मौकों पर लेक्चरार या प्रोफेसर ऐसे बिगड़ैल छात्रों से दूरी बनाकर रखते हैं। कई मर्तबा उनकी ज्यादती को इग्नोर कर देते हैं। लेकिन कुछ गुरुजी इस बिहेवियर को पसंद नहीं करते हैं। वे अपनी तरह से ऐसे छात्रों को डांट- डपट भी देते हैं, कई मौकों पर ये रईसजादे प्रोफेसर को उसकी औकात याद दिला देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां एक छात्र ने पूरी क्लास के सामने महिला प्रोफेसर को लतड़ लगा दी।

हमारे घर कलेक्टर का आना- जाना है

@gharkekalesh एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में इंफॉमेंशन दी गई हैं। जिसके मुताबिक लेडी प्रोफेसर और स्टूडेंट के बीच हॉट टॉक होती दिख रही है। एक छात्र लेक्चरार से कहता है कि आप मुझे समझती क्या है। मेरे पापा का कलेक्टर के साथ रोज का उठना बैठना है। बहुत पैसा है हमारे पास, आप जैसे 20 -25 हजार की सैलरी वाले हमें क्या टोकेगें । नहीं पढ़ना इस कॉलेज में, हमारी पास कोई कमी नहीं है। इसके बाद प्रोफेसर को धमकाता हुआ ये छात्र क्लास रूम में ही थूकता है और बाहर चला जाता है।



क्लास में थूकने वाला छात्र नहीं हो सकता

Ghar Ke Kalesh पर शेयर किए गए इस वीडियो पर नेटीजन्स ने जमकर रिएक्ट किया है। एक शख्स ने लिखा- मेरा बाप कलेक्टर है. काफी पुराना डायलॉग है। हालांकि यहां एक बात फिर से प्रूफ हो गई है कि पैसे वालों का रसूख हमेशा से प्रशासनिक अधिकारियों को लुभाता है। वहीं क्लास में थूकने को लोगों ने सबसे घृणित कार्य बताया है।

ये भी पढ़ें- 

कंपनी उठायेगी GF का खर्च ? दिलाएगी Tinder की मेंबरशिप, जल्दी करें एप्लाई !

 

PREV

Recommended Stories

भारत में ट्रैफिक देख विदेशियों को सूझी करामात, वायरल वीडियो में देखें कैसे सिखाया सबक
'मैं रेलवे कर्मचारी हूं, जो चाहे कर लो' ट्रेन में इस भाई ने तो गजब कर डाला-WATCH