Bedroom में चल रहा था Love making scene, अचानक हुआ कुछ ऐसा, बहू की निकल गई चीख

Published : Sep 28, 2024, 10:54 AM ISTUpdated : Sep 28, 2024, 11:36 AM IST
romantic scene

सार

वायरल वीडियो में एक पत्नी टीवी पर चल रहे रोमांटिक सीन को देखकर अपने पति से भी ऐसी ही उम्मीद लगाए बैठी है, लेकिन तभी सास की एंट्री हो जाती है और जो होता है वो देखने लायक है।

वायरल न्यूज, wife gets lost romantic scene tv emraan hashmi movie । मियां- बीवी जब अपने कमरे में हों, टीवी पर कोई रोमांटिक पिक्चर का लव मेकिंग सीन चल रहा हो, तब दिल में हलचल शुरु हो जाती है। हालांकि संयुक्त परिवार में हर काम का एक वक्त होता है। क्योंकि दिन में शाम को या फिर सुबह कभी भी कोई भी एंट्री कर सकता है। कभी सास या ससुर आ गए तो लेने के देने भी पड़ सकते हैं। वायरल वीडियो देखकर आपको इस बात पर सौ फीसदी यकीन हो जाएगा।

पति को समझ सास को चूमने लगी बहू

bridal_lehenga_designn ( Bridal lehenga ) के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि टीवी पर इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत स्टारर मर्डर फिल्म का कहो ना कहो सॉन्ग प्ले हो रहा है। इसमें सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान अपनी को- एक्ट्रेस को बाहों में भरने के लिए आगे बढ़ते हैं। वहीं बेड पर बैठी पत्नी के मन में भी कुछ ऐसे ही भाव आने लगते हैं। वो मन ही मन चाहती है उसके ठीक पीछे बैठा पति भी उसे इसी तरह से प्यार करे। पति अपना हाथ भी आगे बढ़ाता है, वहीं पत्नी तो इसकी इंतजार ही कर रही होती है। लेकिन इस दौरान कमरे में सास की एंट्री हो जाती है। पति तो पतली गली से निकल लेता है, वहीं सास बहू के कंधें पर हाथ रखकर उसे होश में लाने की कोशिश करती है। लेकिन स्वप्नलोक में खोई बहू को इसका अहसास ही नहीं होता है, वो तो सास के हाथ को पति का हाथ समजकर चूमने लगती है। इससे सास अपने असली रूप में आ जाती है। इसके बाद तो बहू की खूब धुलाई होती है।

 

 

 

अपने कमरे में अलर्ट रहने की होती है जरुरत

 

bridal_lehenga_designn इंस्टा अकाउंट पर 28 सितंबर को शेयर की गई रील को कैप्शन दिया गया है, सोच समझकर वरना। एक घंटे के अंदर इस पोस्ट को सैकड़ों लोगों ने लाइक किया है। वहीं कुछ नेटीजन्स ने इसपर कहा कि भाई कम से कम दरवाजा तो लगा लेते । दरअसल पति- पत्नियों को अपने निजी पलों के लिए थोड़ा अलर्ट रहने की जरुरत होती है।

ये भी पढ़ें- 

कंपनी उठायेगी GF का खर्च ? दिलाएगी Tinder की मेंबरशिप, जल्दी करें एप्लाई !

PREV

Recommended Stories

क्या आपने देखा Dhurandhar के गाने पर Nick Jonas का धांसू डांस, रणवीर का आया रिएक्शन
भारत में ट्रैफिक देख विदेशियों को सूझी करामात, वायरल वीडियो में देखें कैसे सिखाया सबक