होमस्टे को मेहमानों ने बनाया कचरा घर, मालिक ने शेयर की इनकी हरकतों का VIDEO

नैनीताल के एक होमस्टे मालिक ने मेहमानों द्वारा की गई तोड़फोड़ का वीडियो शेयर किया है, जिसमें टूटा हुआ टेलीविजन और बिखरी बोतलें दिखाई दे रही हैं।

चाहे हमारा घर हो, सार्वजनिक स्थान हों, किराये का घर हो या होटल, साफ-सफाई रखना अच्छी बात है। यह एक ऐसी आदत है जिसका हमें पालन जरूर करना चाहिए। लेकिन आजकल बहुत से लोग सार्वजनिक स्थानों पर या कहीं भी कमरा किराए पर लेकर बहुत बुरा बर्ताव करते हैं और गंदगी फैलाते हैं। 

ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो इस बात का सबूत है। नैनीताल के एक होमस्टे मालिक ने मेहमानों द्वारा की गई गैर-जिम्मेदाराना हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वह वीडियो के माध्यम से बता रहे हैं कि उनके घर का काफी सामान मेहमानों ने नष्ट कर दिया है। वीडियो में टूटा हुआ टेलीविजन और इधर-उधर बिखरी बोतलें देखी जा सकती हैं। 

Latest Videos

मालिक का कहना है कि मेहमान दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के रहने वाले थे। उनका कहना है कि इस क्षेत्र के आगंतुकों के बारे में पहले भी कुछ लोगों ने बताया था। वह दूसरे होमस्टे मालिकों से भी पूछते हैं कि क्या उनके साथ भी ऐसा कभी हुआ है। 

वीडियो में टूटा हुआ टेलीविजन और इधर-उधर पड़ी टूटी बोतलें दिखाई दे रही हैं। कई सामान ऐसे फेंके हुए हैं जैसे कचरा फेंका जाता है। वीडियो में कहा गया है कि उनका घर उनके लिए बहुत मायने रखता है और वे वहां अच्छा अनुभव देने की कोशिश करते हैं और आपसे भी उम्मीद करते हैं कि आप भी इसे अपने घर की तरह समझें। इतना ही नहीं, मेहमान बिना बताए ही चले गए।

वीडियो बहुत जल्दी वायरल हो गया। कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट्स भी किए। कुछ लोगों ने कमेंट कर कहा कि इस नुकसान का पैसा वसूलना चाहिए और पहले ही सिक्योरिटी डिपॉजिट ले लेनी चाहिए थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts