होमस्टे को मेहमानों ने बनाया कचरा घर, मालिक ने शेयर की इनकी हरकतों का VIDEO

Published : Sep 28, 2024, 10:52 AM IST
होमस्टे को मेहमानों ने बनाया कचरा घर, मालिक ने शेयर की इनकी हरकतों का VIDEO

सार

नैनीताल के एक होमस्टे मालिक ने मेहमानों द्वारा की गई तोड़फोड़ का वीडियो शेयर किया है, जिसमें टूटा हुआ टेलीविजन और बिखरी बोतलें दिखाई दे रही हैं।

चाहे हमारा घर हो, सार्वजनिक स्थान हों, किराये का घर हो या होटल, साफ-सफाई रखना अच्छी बात है। यह एक ऐसी आदत है जिसका हमें पालन जरूर करना चाहिए। लेकिन आजकल बहुत से लोग सार्वजनिक स्थानों पर या कहीं भी कमरा किराए पर लेकर बहुत बुरा बर्ताव करते हैं और गंदगी फैलाते हैं। 

ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो इस बात का सबूत है। नैनीताल के एक होमस्टे मालिक ने मेहमानों द्वारा की गई गैर-जिम्मेदाराना हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वह वीडियो के माध्यम से बता रहे हैं कि उनके घर का काफी सामान मेहमानों ने नष्ट कर दिया है। वीडियो में टूटा हुआ टेलीविजन और इधर-उधर बिखरी बोतलें देखी जा सकती हैं। 

मालिक का कहना है कि मेहमान दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के रहने वाले थे। उनका कहना है कि इस क्षेत्र के आगंतुकों के बारे में पहले भी कुछ लोगों ने बताया था। वह दूसरे होमस्टे मालिकों से भी पूछते हैं कि क्या उनके साथ भी ऐसा कभी हुआ है। 

वीडियो में टूटा हुआ टेलीविजन और इधर-उधर पड़ी टूटी बोतलें दिखाई दे रही हैं। कई सामान ऐसे फेंके हुए हैं जैसे कचरा फेंका जाता है। वीडियो में कहा गया है कि उनका घर उनके लिए बहुत मायने रखता है और वे वहां अच्छा अनुभव देने की कोशिश करते हैं और आपसे भी उम्मीद करते हैं कि आप भी इसे अपने घर की तरह समझें। इतना ही नहीं, मेहमान बिना बताए ही चले गए।

वीडियो बहुत जल्दी वायरल हो गया। कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट्स भी किए। कुछ लोगों ने कमेंट कर कहा कि इस नुकसान का पैसा वसूलना चाहिए और पहले ही सिक्योरिटी डिपॉजिट ले लेनी चाहिए थी। 

PREV

Recommended Stories

क्या आपने देखा Dhurandhar के गाने पर Nick Jonas का धांसू डांस, रणवीर का आया रिएक्शन
भारत में ट्रैफिक देख विदेशियों को सूझी करामात, वायरल वीडियो में देखें कैसे सिखाया सबक