झगड़ा होने के बाद बीवी को घर छोड़ने जाता पति, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

पति-पत्नी के बीच झगड़े के बाद अक्सर पत्नी मायके चली जाती है और पति उन्हें मनाने जाता है। लेकिन इस वीडियो में दिखाया गया है कि पति-पत्नी के बीच किस तरह डिस्टेंस मेंटेन किया जाता है।

वायरल न्यूज, viral video husband takes wife to her parental home after fight । पति-पत्नी के बीच रिश्ता पल में तोला पल में माशा होता है। छोटी- छोटी बातों पर झगड़ा हो जाता है। फिर रात होने तक दोनों के बीच कॉम्प्रोमाइज भी हो जाता है। कभी-कभी बात थोड़ा बढ़ जाती है तो पत्नी मायके की राह पकड़ लेती है। इसमें सबसे मजेदार बात ये होती है कि पति ही पत्नी को छोड़ने के लिए जाता है। लेकिन इस दौरान डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए दोनों की तरफ से कवायद की जाती है, वो फनी सिचुएशन क्रिएट करता है।

बाइक पर रूठी पत्नी को घर छोड़ने जााता पति का वीडियो वायरल

Latest Videos

@bridal_lehenga_designn पर शेयर किए गए वीडियो पर शेयर किया है। जिसे यूजर ने कैपेशन दिया है, बीवी से टच ना हो जाना...वहीं वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि एक पल्सर बाइक पर पति- पत्नी बैठे हुए हैं। इस पिक पर स्लोगन लिखा है- बीवी से झगड़ा होने पर मायके छोड़ने जाता पति..ये वीडियो देखने में बहुत मजेदार है। दरअसल पल्सर बाइक पर पीछे रेड साड़ी पहने पत्नी बैठी हुई है। वहीं उसका पति पल्सर बाइक की टंकी पर के एकदम मुहाने पर खड़े होकर गाड़ी चला है। यहां ये संकेत देने की कोशिश की गई हैं कि मियां बीवी के बीच विवाद होने के बाद किस तरह डिस्टेंस मेंटेन किया जाता है।
 

 

 

झगड़े के बाद पत्नी को मायके भेजने मिली नई ट्रिक

@bridal_lehenga_designn पर इस मजेदार वीडियो पर फनी कॉमेन्ट किए गए हैं। एक यूजर ने बोला- भाई मायके जाती पत्नी करंट मारती है। वहीं दूसरे ने कहा, भाई ने पत्नी को मायके भेजने का सॉलिड आइडिया दे दिया है । ये क्लिप बेहद फनी है, जिस देखकर टेंशन फ्री हो जाते हैं। 

ये भी पढ़ें- 

मंडप में दुल्हन का 'महाभारत', Video में देखें किसने ज्यादा पीटा

नई बहू ने गूंथा नई टेक्नीक से आटा, Viral Video देख हो जाएग मूड फ्रेस

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: गजब का है इन नागा संन्यासी का हठ योग, कड़ाके की ठंड में रोज करते हैं ये खतरनाक काम
PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
LIVE🔴: Delhi में PM Modi के भाषण पर Arvind Kejriwal का तीखा प्रहार | Arvind Kejriwal
Inside Video: महाकुंभ में त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस #Shorts
टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन