जुए में डूबा भतीजा, कर्ज चुकाने के लिए खोद डाली चाचा की कब्र

वियतनाम में एक शख्स को जुए में हारे हुए पैसे चुकाने के लिए अपने ही चाचा की कब्र खोदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने कब्र से हड्डियां चुराकर परिजनों से 5 बिलियन वियतनामी डोंग की मांग की थी.

rohan salodkar | Published : Sep 27, 2024 11:39 AM IST / Updated: Sep 27 2024, 05:10 PM IST

जुआ, एक ऐसा जाल जिसने न जाने कितने ही परिवारों को बर्बाद कर दिया है. शुरुआत में थोड़ा-बहुत पैसा जीतने का लालच, फिर हारने पर उसे कवर करने के चक्कर में डूबते चले जाना और अंत में सब कुछ गंवा बैठना. यही कहानी है जुए की लत में फंसने वाले तकरीबन हर शख्स की. ऐसा ही एक मामला इस महीने की शुरुआत में वियतनाम से सामने आया, जहां एक शख्स को जुए में हारे हुए पैसे की भरपाई करने के लिए अपने ही चाचा की कब्र खोदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. 

मामला वियतनाम का है, जहां 37 वर्षीय लू थान नाम के शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी ने अपने चाचा की कब्र से हड्डियां चुरा लीं और उन्हें वापस करने के लिए पैसे की मांग की. लू थान नाम ने हड्डियों के बदले में 5 बिलियन वियतनामी डोंग की मांग की थी. यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. लू थान नाम से धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद, चाचा होई के परिजनों ने उनकी कब्र की जांच की, तो पाया कि कब्र में एक छेद किया गया है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. 

Latest Videos

 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, तो पता चला कि लू थान नाम ही असली गुनहगार है. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि जुए में डूबे कर्ज को चुकाने के लिए उसके पास कोई और रास्ता नहीं था. पुलिस ने बाद में हड्डियां बरामद कर परिजनों को सौंप दीं. वियतनामी परंपरा के अनुसार, कब्र को किसी भी तरह से खराब करना बेहद अपमानजनक माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि कब्र खोदने से मृतक की आत्मा को कष्ट होता है और इससे उनके परिजनों के जीवन पर बुरा असर पड़ता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस द्वारा सौंपी गई हड्डियों को रीति-रिवाजों के साथ दोबारा दफना दिया गया.

Share this article
click me!

Latest Videos

J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख