जुए में डूबा भतीजा, कर्ज चुकाने के लिए खोद डाली चाचा की कब्र

Published : Sep 27, 2024, 05:09 PM ISTUpdated : Sep 27, 2024, 05:10 PM IST
जुए में डूबा भतीजा, कर्ज चुकाने के लिए खोद डाली चाचा की कब्र

सार

वियतनाम में एक शख्स को जुए में हारे हुए पैसे चुकाने के लिए अपने ही चाचा की कब्र खोदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने कब्र से हड्डियां चुराकर परिजनों से 5 बिलियन वियतनामी डोंग की मांग की थी.

जुआ, एक ऐसा जाल जिसने न जाने कितने ही परिवारों को बर्बाद कर दिया है. शुरुआत में थोड़ा-बहुत पैसा जीतने का लालच, फिर हारने पर उसे कवर करने के चक्कर में डूबते चले जाना और अंत में सब कुछ गंवा बैठना. यही कहानी है जुए की लत में फंसने वाले तकरीबन हर शख्स की. ऐसा ही एक मामला इस महीने की शुरुआत में वियतनाम से सामने आया, जहां एक शख्स को जुए में हारे हुए पैसे की भरपाई करने के लिए अपने ही चाचा की कब्र खोदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. 

मामला वियतनाम का है, जहां 37 वर्षीय लू थान नाम के शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी ने अपने चाचा की कब्र से हड्डियां चुरा लीं और उन्हें वापस करने के लिए पैसे की मांग की. लू थान नाम ने हड्डियों के बदले में 5 बिलियन वियतनामी डोंग की मांग की थी. यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. लू थान नाम से धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद, चाचा होई के परिजनों ने उनकी कब्र की जांच की, तो पाया कि कब्र में एक छेद किया गया है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. 

 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, तो पता चला कि लू थान नाम ही असली गुनहगार है. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि जुए में डूबे कर्ज को चुकाने के लिए उसके पास कोई और रास्ता नहीं था. पुलिस ने बाद में हड्डियां बरामद कर परिजनों को सौंप दीं. वियतनामी परंपरा के अनुसार, कब्र को किसी भी तरह से खराब करना बेहद अपमानजनक माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि कब्र खोदने से मृतक की आत्मा को कष्ट होता है और इससे उनके परिजनों के जीवन पर बुरा असर पड़ता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस द्वारा सौंपी गई हड्डियों को रीति-रिवाजों के साथ दोबारा दफना दिया गया.

PREV

Recommended Stories

क्या आपने देखा Dhurandhar के गाने पर Nick Jonas का धांसू डांस, रणवीर का आया रिएक्शन
भारत में ट्रैफिक देख विदेशियों को सूझी करामात, वायरल वीडियो में देखें कैसे सिखाया सबक