नई बहू ने गूंथा नई टेक्नीक से आटा, Viral Video देख हो जाएग मूड फ्रेश

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक नई नवेली बहू की आटा गूंथने की कोशिश ने सबको हंसा दिया। सास के समझाने के बावजूद, बहू की हरकतों ने आटे को लपसी बना दिया, जिससे सास को माथा पकड़ना पड़ा।

वायरल न्यूज, sas and bahu dough fail funny incident । आज के दौर की बहुओं को किचन देखते ही पसीना आने लगता है। वे मल्टी नेशनल कंपनियों के बड़े से बड़े प्रोजेक्ट में भले ही पूरा काम संभालती हों, लेकिन रसोई का कोई काम अब लड़कियों के भी बस का नहीं रहा। वहीं सबसे बड़ी दिक्कत शादी के बाद आती है, जैसे ही सास नई नवेली बहू को घर के इस हिस्से के बारे में बताती है। बहू के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगती है । सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सास और बहू के बीच आटा गूंथने को लेकर मजेदार घटना हुई।

बहू ने बिल्कुल नई टेक्नीक से गूंथा ऐसा आटा 

Latest Videos

bridal_lehenga_designn इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो को कैप्शन दिया गया है Papa ki pari ...वहीं वीडियो की शुरुआत में सास अपनी बहु को एक कोपर में आटा देकर जाती है, उसे अच्छी तरह गूंथने और रोटी बनाने के लिए कहती है। इसके बाद बहु आटा में इतना पानी भर देती हैं उसकी लपसी बन जाती है। इसके बाद जब सास आती है तो वो बहु को डांटती है, ये क्या कर दिया...जिसके बाद बहू घुला हुआ आटा वापस पानी के जार में डालने लगती है। सास फिर टोकती है तो उसमें खूब सारा आटा डाल देती हैं। अब फिर पानी कम हो जाता है, जिसपर सास चिल्लाती हैं। अब बहु पूरे आटे को पानी से भरे जार में उड़ेल देती है। आटा फिर से लपसी बना जाता है। ये देखकर सास माथा पकड़ लेती है।

 

 

 

अब  बहुओं को भी सिखाना पड़ेगा रोटी बनाना

bridal_lehenga_designn इंस्टाग्राम पर ये रील 27 सितंबर को अपलोड की गई है। जिसके व्यूज धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। वहीं नेटीजन्स ने कॉमेन्ट बॉक्स में कहा कि आजकल की बहुओं को किचन देखकर ही रोना आने लगता है। जरुरत है कि सभी लोग को अपने पेट भरने लायक खाना पकाना तो आना ही चाहिए । वहीं दूसरे यूजर्स ने कहा कि जब तक बहू आटा नहीं गूंथ लेती सास को वहीं रहना चाहिए था।

ये भी  पढ़ें- 

"रील बनाने के चक्कर में लड़की ने आंटी के साथ किया कुछ ऐसा, हर कोई हैरान!

Share this article
click me!

Latest Videos

टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा
महाकुंभ मेले में स्टे के लिए त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस, देखें Inside Video
अतीक-अशरफ के हत्यारों को महाकुंभ में मिला सम्मान, बन गए हीरो #Shorts