शादी में 6 करोड़?! जेन जेड का खर्चा सुनकर दंग रह जाएंगे!

जेन जेड अपनी शादियों में करोड़ों खर्च करने की बात कर रहे हैं, जिस पर एक कॉमेडियन ने मज़ेदार प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में युवाओं के खर्चे के दावों पर बहस छिड़ी है।

जकल शादियों का ढंग ही बदल गया है। पैसा ही शादी का स्टेटस तय करता है। लगता है माँ-बाप भी शादी में ज्यादा खर्चा करके समाज में ऊँची जगह पाना चाहते हैं। लेकिन सिर्फ़ माँ-बाप ही नहीं, नई पीढ़ी भी अपनी शादी में करोड़ों उड़ाना चाहती है, ये एक वीडियो में दिखाया गया है। इस वीडियो पर एक कॉमेडियन ने रिएक्ट किया है और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

महंगाई, नौकरी की चिंता, कम सैलरी जैसी कई मुश्किलों से नई पीढ़ी जूझ रही है। लेकिन इस वीडियो को देखकर लगता है जेन जेड एक अलग ही दुनिया में जी रहे हैं। एक सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर जेन जेड युवाओं से पूछते हैं कि वो शादी में कितना खर्च करेंगे। एक कहता है छह करोड़। दूसरा कहता है तीन करोड़। तीसरा कहता है दो करोड़। यह वीडियो काफी लोगों का ध्यान खींच रहा है। नई पीढ़ी के जीवन के नज़रिए पर बहस छिड़ गई है। 

Latest Videos

 

इसी बीच एक कॉमेडियन ने इस वीडियो पर रिएक्शन दिया है। वो कहते हैं कि अगर उनके पास छह करोड़ होते, तो वो रिटायर होकर पहाड़ों पर एक कैफ़े खोल लेते और क्रिकेट खेलकर शांति से ज़िंदगी बिताते। मज़ाक में वो यह भी कहते हैं कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ऐसे वीडियो चुपके से देखता है ताकि पैसा छुपाने वाले माँ-बाप पकड़े जाएँ। रोहित शाह अपने वीडियो में कहते हैं कि छह करोड़ तो उनका पूरी ज़िंदगी का बजट है, और ये लोग सिर्फ़ शादी में ही इतना खर्च करने की बात कर रहे हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि जेन जेड क्या सोचते हैं। 

रोहित, जेन जेड को ऐसे ख़याली पुलाव पकाना छोड़ने की सलाह देते हैं। वो कहते हैं कि अगर कोई शादी के बजट के बारे में पूछे, तो डेढ़ लाख बताना। और सबके लिए शिवसागर से पनीर बटर मसाला मँगवा लेना। कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा है कि तीन-चार करोड़ में तो मेरे सारे पड़ोसियों की शादी हो जाएगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता
Delhi Elecion 2025: अब तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!